पलामू। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की निर्मम हत्या से पूरा देश आक्रोशित है। आतंकी हमले के विरोध में देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग सड़कों पर उतरकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना से मर्माहत होकर बुधवार की संध्या में संत मरियम आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मोमबत्ती जलाकर मृत सैलानियों को श्रद्धांजलि दी और सभी छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि आतंक के अंत के लिए बिना देर किए कठोर कदम उठाए जाने चाहिए।
मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने भी उक्त घटना से शोकाकुल सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मौके पर उन्होंने कहा कि पूरा देश विकसित भारत की परिकल्पना को साकार होते देख रहा है, विश्व भर में सौहार्द की शहनाई बज रही है, लेकिन आतंकवादियों के आतंक ने देश में कुछ इस तरह दहशत फैलाई है कि लोग अपने ही देश व अपने ही घर में असहज और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है। आगे उन्होंने कहा कि जिन दहशतगर्दों ने सैलानियों का लहू बहाया है, उन्हें कड़ी-से-कड़ी सजा मिलनी चाहिए और आतंक का अंत करने के लिए सरकार को शीघ्र ही ठोस कदम उठाने चाहिए।
Tags
पलामू