✍️ धनंजय तिवारी
स्टाइल कलेक्शन से शहर वासियों को मिलेगी सुविधा : राजेंद्र सिन्हा
ग्राहकों के साथ मधुर संबंध रखते हुए उनकी पसंद के अनुरूप दें बेहतर सेवा : मनोज सिंह
स्टाइल कलेक्शन जैसे प्रतिष्ठान से थोक एवं रिटेल ग्राहकों को होगा फायदा : अभिमन्यु सिंह
स्टाइल कलेक्शन में ब्रांडेड एवं फैंसी कपड़ा उचित मूल्य पर उपलब्ध : दीपक तिवारी
डालटनगंज रांची रोड रेडमा स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के बगल में ठाकुरबाड़ी कॉम्प्लेक्स में स्टाइल कलेक्शन ए ब्रांड हब शॉप का उद्घाटन हुआ। शॉप का उद्घाटन झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जेएमएम नेता अविनाश देव, समाजसेवी अभिमन्यु सिंह सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
मौके पर जेएमएम जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा कि स्टाइल कलेक्शन से शहर वासियों को सुविधा मिलेगी। यहां के नागरिकों को ब्रांडेड कपड़ों के लिए दूसरे स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। प्रोपराइटर द्वारा यहां ब्रांडेड एवं फैंसी कपड़ा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया गया है।
भाजपा महामंत्री मनोज सिंह ने प्रोपराइटर एवं यहां कार्यरत कर्मियों को ग्राहकों के साथ मधुर संबंध रखते हुए उनकी पसंद के अनुरूप बेहतर सेवा देने की सलाह दी।
समाजसेवी अभिमन्यु सिंह ने शॉप के उद्घाटन के मौके पर प्रोपराइटर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शहर में स्टाइल कलेक्शन जैसे प्रतिष्ठान से यहां के थोक एवं रिटेल ग्राहकों को फायदा होगा। एक स्थान पर उन्हें विभिन्न ब्रांड के वस्त्र खरीदने का अवसर प्राप्त होगा।
शॉप के प्रोपराइटर व झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी ने कहा कि स्टाइल कलेक्शन की शुरुआत से शहर वासियों को बाजार से बेहद किफायती कीमतों में हर तरह के ब्रांडेड एवं फैंसी कपड़ा उपलब्ध हो सकेगा। शॉप में शर्ट, फॉर्मल पैंट, जींस, ट्राउजर, टी-शर्ट, बच्चों के कपड़े, बेल्ट, परफ्यूम के अलावा पुमा, रीबॉक, कैंपस सहित अन्य ब्रांड के जूते उपलब्ध हैं, जो बेहद सस्ते दर पर मिल रहा है। स्टाइल कलेक्शन के शुरुआत से यहां के लोगों को बाहर या बाजार के दूसरे प्रतिष्ठानों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। एक छत के नीचे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार कपड़ा, जूता आदि पहनावे की सामग्री की खरीद कर सकेंगे। यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों को विशेष छूट भी दी जा रही है। प्रोपराइटर दीपक तिवारी ने शहरवासियों के साथ-साथ जिलेवासियों से अपील किया है कि वे शॉप का एक बार जरूर आएं और खरीददारी कर कपड़ा एवं पहनावे के अन्य सामान की खरीदारी कर विशेष छूट के साथ उसके गुणवत्ता का लाभ उठाएं।
उद्घाटन के बाद ग्राहकों के साथ-साथ अतिथियों ने भी कपड़ों की खरीदारी की।
स्टाइल कलेक्शन के उद्घाटन को लेकर ठाकुरबाड़ी कॉम्प्लेक्स में खरीदारी के लिए हजारों ग्राहकों की भीड़ लगी रही। ग्राहकों को आज विशेष रूप से उद्घाटन डिस्काउंट भी दिया गया।
उद्घाटन के मौके पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, झामुमो नेता कमाल खां, भाजपा नेता अजय तिवारी, पूर्व सैनिक ब्रजेश शुक्ला, समाजसेवी संजय साहनी, साहब सिंह नामधारी, सुनील तिवारी, विभाकर नारायण पांडेय, मुरारी तिवारी, अमित जायसवाल, दिलीप तिवारी, राकेश तिवारी सहित जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी, विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, व्यवसायी, रेड़मा के सम्मानित ग्रामीण एवं जिले के गणमान्य अतिथि एवं आम ग्राहक उपस्थित रहे।
Tags
पलामू