नवीन तिवारी बने खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी


पलामू: खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप सामाजिक संस्था द्वारा नवीन तिवारी को प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी बनाया गया है।इस आशय की जानकारी देते हुए खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन रजनीश सिंह,अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि,कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा व सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू ने बताया की खुला मंच व्हाट्सएप ग्रुप का सामाजिक कार्य में लगातार सक्रियता बना रहता है।ऐसे में मंच के द्वारा नवीन तिवारी को प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया है।
श्री तिवारी के मनोनयन के पश्चात मंच के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि,कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू,अमर सहाय,प्रभात अग्रवाल,चंदन पाल सिंह ने पगड़ी पोशी व माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान मंच के नवनियुक्त प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी नवीन तिवारी ने मंच के सभी पदाधिकारीयों व सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे मंच के द्वारा दिए गए दायित्व को बखुबी निभाने की कोशिश करेंगे।
श्री तिवारी के मनोनयन के बाद मंच के सदस्य मनोज सिंह,सोनु सिंह नामधारी,अविनाश देव,लाल बाबू,अमीत कुमार सिंह(मिनी सिंह),बिल्लू सिंह, टिवंकल गुप्ता,डॉ विनित सिंह, डॉ राजेश मालवा,विनित सिंह,अरविंद अग्रवाल,विजय प्रसाद,अमर सहाय,अमीत सिन्हा,गुरवीर सिंह गोलू,हिमांशु शेखर,नीरज राज,प्रभात अग्रवाल,राजेश गुप्ता रेहला,नवीन शरण,नीतिन आलोक,विमल पाण्डेय,आनंद मोहन,मन्नत सिंह बग्गा,अनिमेष सिंह, मुकेश सिंह,छोटू त्रिपाठी,  अमित कुमार कुकु व शशि कांत आरडी सहित सभी सदस्यों ने उनके बेहतर कार्यकाल की कामना करते हुए बधाई संदेश प्रेषित किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने