अच्छे कार्यकाल के लिए जाने जाएंगे अनिल कुमार सिंह, नये प्रभारी राकेश कुमार सिंह से अपराध मुक्त क्षेत्र की उम्मीद : दीपक तिवारी | INDIAN ROTY BANK


टीओपी-2 के प्रभारी एवं सदर थाना प्रभारी को स्थानांतरण पर विदाई, नये प्रभारी का हुआ स्वागत

इंडियन रोटी बैंक के उड़ान एजुकेशन स्क्वायड के आवासीय कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

दीपक तिवारी ने पलामूवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं एवं बधाई दी

शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रामनवमी मनाने की अपील

इंडियन रोटी बैंक के उड़ान एजुकेशन स्क्वायड के आवासीय कार्यालय में आज विदाई-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के मेदिनीनगर के टीओपी -2 के प्रभारी अनिल कुमार सिंह एवं सदर थाना प्रभारी उतम कुमार राय को उनके स्थानांतरण पर विदाई दी गई। वहीं टीओपी-2 के नये पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह का स्वागत किया गया। सभी को चुनरी ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। 

इंडियन रोटी बैंक के उड़ान एजुकेशन स्क्वायड के कर्ताधर्ता दीपक तिवारी ने कहा कि अनिल कुमार सिंह एवं उत्तम कुमार राय के कार्यकाल के दौरान टीओपी-2 एवं सदर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रित रहा। क्षेत्र में शांति बनी रही। आपराधिक घटनाओं में कमी आई। अनिल कुमार सिंह एवं उत्तम कुमार राय अच्छे कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। प्रभारी के पद पर रहकर इन्होंने अपने क्षेत्र अंतर्गत अपराध पर अंकुश लगाने एवं गैर कानूनी कार्यों की रोकथाम को लेकर तत्पर रहे। अपनी कार्यशैली, कुशल नेतृत्व और लोगों के साथ आपसी समन्वय रखकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने का कार्य किया। अपराध नियंत्रण में अपनी सूझबूझ का परिचय दिया और कई मामलों को समन्वय से सुलझाने का कार्य किया। साथ ही समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका कार्य सराहनीय रहा। अपने कार्य दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन किया। उनकी सेवाएं क्षेत्र के लोगों के बीच प्रेरणादायक रहा। 

अपने विदाई के वेला में अनिल कुमार सिंह एवं उत्तम कुमार राय ने कहा कि इंडियन रोटी बैंक के उड़ान एजुकेशन स्क्वायड टीम एवं अन्य समाजसेवी, वरिष्ठ नागरिक आदि का क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में काफी सहयोग मिला। दोनों ने संयुक्त रूप से इंडियन रोटी बैंक के उड़ान एजुकेशन स्क्वायड टीम के सामाजिक कार्यो की सराहना की। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। 

दीपक तिवारी ने टीओपी-2 के वर्तमान प्रभारी राकेश कुमार सिंह से भी अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने की अपेक्षा जताई है। उन्होंने प्रभारी राकेश कुमार सिंह से भी टीओपी -2 क्षेत्र में अपराध मुक्त, भयमुक्त, शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व से क्षेत्र में शांति और भयमुक्त वातावरण तैयार हो, ताकि क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिले। राकेश कुमार सिंह ने आश्वस्त करते हुए भरोसा दिया कि सभी की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण के दिशा में ठोस कदम उठाई जाएगी। 

दीपक तिवारी ने सभी पलामूवासियों को रामनवमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। साथ ही रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से उत्साह पूर्वक मनाने की अपील की है। 

इंडियन रोटी बैंक के उड़ान एजुकेशन स्क्वायड के आवासीय कार्यालय में आयोजित विदाई-सह-सम्मान समारोह में समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, जिला परिषद छतरपुर अमित जयसवाल, समाजसेवी सतीश सिंह, सहित इंडियन रोटी बैंक के उड़ान एजुकेशन स्क्वायड टीम के सदस्य, सुभाष कुमार, मनीष यादव, बिकास तिवारी, यशवंत तिवारी,भरत कुमार द्विवेदी, संत कुमार तिवारी, शशिकान्त, सतीश सिंह,राहुल कुमार दुबे सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने