चैनपुर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराएं डीसी : रूचिर | former MLA candidate


पलामू: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण के दरमियान चैनपुर प्रखंड के तालाबों का निरीक्षण किया, जिसमें यह पाया कि चैनपुर बाजार से पहले तालाब का अतिक्रमण बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं के द्वारा किया जा रहा है निरीक्षण के क्रम में या पाया कि बड़े गाड़ी हाईवे से तालाब के अंदर छरी का डस्ट गिराया गया है और उसको भरने की तैयारी चल रही है फिर भी लेकिन चैनपुर अंचल पदाधिकारी और थाना प्रभारी मुक दर्शक बनकर देख रहे हैं माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जल स्रोतों का अतिक्रमण किसी भी प्रकार से नहीं होना चाहिए आज पलामू का तापमान 44 डिग्री पर चला गया है ऐसे में जब नदी नालाओं तालाबों का अतिक्रमण नहीं रुकेगा तो आने वाले समय में लोगों को शुद्ध पानी भी पीने को नहीं मिलेगा। जिला सचिव श्री तिवारी ने कहा कि इस चैनपुर तालाब का अतिक्रमण पिछले साल भी किया जा रहा था जिस पर आवाज उठाने के बाद  अतिक्रमण रुका था लेकिन अभी तक यह चैनपुर का तालाब पनेरी बांध का तालाब एवं अन्य तालाब पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पलामू जिला परिषद या मांग करती है कि चैनपुर तालाब सहित पनेरी बांध के तालाब एवं अन्य चैनपुर में स्थित जल स्रोतों को माफी कराकर अभिलंब अतिक्रमण मुक्त किया जाए एवं दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई किया जाए। चैनपुर तालाब के निरीक्षण के क्रम में जमालुद्दीन, निरंजन कमलापुरी, अभय कुमार भूइंया, नसीम राइन, सोनू अहमद मनोज दास, शहीद कई लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने