पलामू: डालटनगंज सदर थाना क्षेत्र के जोड़ गांव में एक तेज रफ्तार बोलेरो जैसे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 7 वर्षीय शिवानी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवानी दुकान जा रही थी तभी रास्ता पार करते समय यह हादसा हुआ। आनन-फानन में बच्ची को मेदिनीनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शिवानी जोड़ सरकारी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी। घटना से गांव में शोक का माहौल है। शिवानी के पिता अलख पांडे छत्तीसगढ़ में काम करते हैं, जबकि मां अस्पताल में भर्ती हैं। बच्ची के चाचा अनिल पांडे, जो शिशु ज्ञान मंदिर विद्यालय के संचालक हैं, को इस हादसे से गहरा आघात पहुंचा है।
Tags
पलामू