पलामू के राशन कार्डधारियों के लिये 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य | E-KYC and dhoti-sari



✍️ धनंजय तिवारी 

पलामू के राशन कार्डधारियों के लिये 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है।आगामी तीन दिनों में यह मियाद पूरी होने वाली है लेकिन अबतक 71.04 प्रतिशत ही ई-केवाईसी पूर्ण हो पाया है वर्तमान में 28.96 प्रतिशत लाभुक परिवार के सदस्य ऐसे हैं,जिनका ई-केवाईसी लंबित है इसमें पीवीटीजी परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।वहीं वित्त वर्ष 2024-25 अंतर्गत सोना-सोबरन धोती-साड़ी एवं लूंगी का वितरण भी 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत कर लिया जाना है लेकिन अबतक 86.61 प्रतिशत ही वितरण हो पाया है।अतः उपरोक्त दोनों ही कार्यों का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने को लेकर विशेष कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

28 व 29 अप्रैल को लगाया जायेगा विशेष कैंप,ई-केवाईसी व धोती-साड़ी का होगा वितरण

सभी राशन डीलरों को ई-केवाईसी पूर्ण किये जाने व धोती-साड़ी के वितरण से संबंधित सूची उपलब्ध करा दिया गया है।सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिनांक 28 व 29 अप्रैल को पंचायतवार/वार्डवार पंचायत भवन तथा निकाय क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन में कैंप आयोजित कर प्राप्त सूची के अनुसार लाभुकों का ई-केवाईसी व वस्त्र वितरण का कार्य करेंगे।इस दौरान संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता अपने ईपॉश मशीन के साथ उपलब्ध रहेंगे।वही कैंप के आयोजन के पूर्व जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से लाभुकों के बीच कैंप आयोजित होने से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने