पुलिस महानिरीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण, गहनता से जांच |Office records were thoroughly investigated


पुलिस महानिरीक्षक,पलामू प्रक्षेत्र,पलामू के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,गढ़वा के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय के अभिलेखों की गहनता से जांच की गई तथा अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना/ओपी में लंबित कांड/वारंट/कुर्की का शीघ्र निष्पादन करने तथा कार्यालय के अभिलेखों का अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा गढ़वा अनुमंडल के अपराध नियंत्रण के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए गंभीर प्रकृति के मामलों, अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सख़्ती के साथ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गढ़वा, अपर पुलिस अधीक्षक गढ़वा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा, परीक्ष्यमाण पुलिस उपाधीक्षक गढ़वा भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने