पलामू : 03 फ़रवरी 2025 को बसंत पंचमी के उपलक्ष में पाटन प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत उताकी के ग्राम गंगातुआ में नवाह्न प्रयाण पाठ महायज्ञ का 30 वा अधिवेशन में मुख्य अतिथि सह उद्घाटन कर्ता पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य जय शंकर सिंह उर्फ संग्राम सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया उसके उपरान्त कलश यात्रा में श्रद्धालुवो को कलश दे कर कलश यात्रा के लिए रवाना किया।
मौक़े पर प्रखंड प्रमुख शोभा देवी , इंदल महतो, पारसनाथ महतो, मुकेश ठाकुर, जयशंकर ठाकुर आदि के अलावा हज़रो संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Tags
पलामू