निर्मला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को मिली एनएबीएच मान्यता, पलामू का एक मात्र एनएबीएच प्राप्त अस्पताल | NABH


मेदिनीनगर स्थित निर्मला मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर को भारतीय गुणवत्ता परिषद द्वारा नेशनल अक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (NABH) की मान्यता प्राप्त हुई है। यह पलामू प्रमंडल का पहला अस्पताल है जिसे यह सम्मान मिला है। अस्पताल के निदेशक एवं प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ ने इस उपलब्धि को मरीजों के लिए एक बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि एनएबीएच मान्यता अस्पताल की विश्वसनीयता को बढ़ाने के साथ-साथ उच्च गुणवत्ता वाले इलाज की गारंटी देती है। इसे प्राप्त करने के लिए अस्पताल को सैकड़ों मानकों पर खरा उतरना पड़ता है।

निर्मला अस्पताल ने अपनी स्थापना के दो वर्षों के भीतर ही यह उपलब्धि हासिल की है। यहाँ हड्डी रोग, स्पाइन और मस्तिष्क संबंधी चोट, चर्म रोग, दंत चिकित्सा और सामान्य सर्जरी जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। हाल ही में इसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 बिस्तरों के अस्पताल के रूप में उत्क्रमित किया गया है।

डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि अस्पताल में अब तक सैकड़ों मरीजों के घुटना, कुल्हा, कोहनी और कंधे जैसे जटिल जोड़ों का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया जा चुका है। हाल ही में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने कहा कि एनएबीएच मान्यता मिलने के बाद अस्पताल मरीजों के संपूर्ण और प्रभावी इलाज के लिए और अधिक प्रयास करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने