पलामू जिले में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गयी. पांडू प्रखंड स्थित ढांचाबार में रविदास जी के जयंती हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से मनाया गया जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने संत रविदास जी के चित्र पर एवं भीमराव आंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए ओर वही विधायक ने कहा कि संत रविदास के विचार आज भी प्रासंगिक है, संतों की कोई जाति नहीं होती. इंसानियत ही उनका धर्म होता है और मानव ही जाति होती है. संत रविदास ने जाति-धर्म से उपर उठ कर समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा का संदेश दिया है. उनके संदेश में समानता, एकता व भाईचारा का बोध है. उन्होंने कहा कि संत रविदास की वाणी अनमोल है. मन चंगा तो कठौती में गंगा पंक्ति के माध्यम से संत रविदास जी ने मन और विचारों को पवित्र रखने का संदेश दिया.उनकी वाणियों से समाज के लोगों को नयी सीख मिलती है. संत रविदास जी ने जाति भेद को मिटा कर बेहतर समाज बनाने का संदेश दिया है. उनके संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है वही मौके पर लड्डू सिंह (नीतीश) ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जाति से नहीं कर्म से महान होता है. संत रविदास जी साधारण व्यक्ति नहीं थे. उनके विचार व कर्म दोनों श्रेष्ठ थे. आज जरूरत है उनके विचारों को अपना कर बेहतर समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की. मौके पर सचिता सिंह , मल्लू राम, राजमुनि राम, लड्डू सिंह, सेवक राम, बैजनाथ राम हरीनाथ चंद्रवंशी, दीनानाथ प्रसाद,अरविंद तिवारी छोटू कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।
Tags
पलामू