पलामू : पाटन प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद जयशंकर सिंह उर्फ संग्राम सिंह सेमरी पंचायत के जोड़ा खुर्द पहुंचे, जहां बीते दिन फुलेश्वर मोची की पत्नी रीना देवी की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। खबर मिलते ही जिप सदस्य उनके घर पहुंच कर फुलेश्वर मोची से मुलाकात किया व इस दुख की घड़ी में शोका कुल परिवार को संतवाना दिया। एवं हर समय मदद करने की आश्वासन के साथ सहयोग राशि भी दिए। फुलेश्वर मोची अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं। उनके तीन पुत्र हैं। इस परिवार को रहने के लिए अच्छा सा एक घर भी नहीं है। लोग किसी तरह अपने जीवन को व्यक्तित्व कर रहे हैं। जीप सदस्य ने आश्वासन देते हुए कहा कि अगर आप सभी को कोई भी समस्या होता है तो हमें याद करें हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। इस मौके पर सातोवा पंचायत के मुखिया अखिलेश पासवान संतोष कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
पलामू