पलामू : रंजीत चौधरी पिता स्वर्गीय महेन्द्र चौधरी ग्राम कुड़वा शिरमा से बिश्रामपुर प्रखंड के बघमानवां अर्जून चौधरी के यहां शादी समारोह में मोटरसाइकिल JH01AT/5158 से जा रहे थे !
जैसे ही बी मोड़ से बिश्रामपुर की ओर बढ़े अचानक सामने से ट्रक UP50AT/2475 ने जोरदार टकर मारा और रंजीत चौधरी को घटना स्थल पर ही मौत हो गई !
घटना की जानकारी मिलते ही बिश्रामपुर थाना प्रभारी शव को अपने कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षण हेतु mmch भेज दिए परिजनों ने घटना के जानकारी मिलते ही , पाटन पश्चिमी जिला परिषद संग्राम सिंह को संपर्क किया, संग्राम सिंह mmch पहुंचे और अपने देखरेख में पोस्टमार्टम कराया साथ ही शोक संतप्त परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया जिला परिषद ने कहा कि घर में एकमात्र कमाऊ लड़का रंजित चौधरी ही थे इकने मौत से पूरा परिवार बर्बाद हो गया
अब घर में कोई कमाने वाला नहीं है जो इनके परिवार को देखभाल भरण पोषण कर सके !
संग्राम सिंह ने पाटन प्रखंड विकाश पदाधिकारी से बात किए और सरकार से मिलने वाला मुआवजा का भी जीकर किए की जल्द ही दिलवाया जाएगा, रंजीत चौधरी के पीछे पत्नी के साथ दो लड़की है जो एक 4 तो दूसरी 3 साल की है ये लोग बिल्कुल गरीब परिवार से बिलॉन्ग करती है जिला परिषद संग्राम सिंह ने कहा कि मुआवजा हेतु हर संभव प्रयास करेंगे और सही समय पर दिलवाया जाएगा !
Tags
पलामू