सर्वोत्तम कार्य है विद्यालय संचालन करना : अविनाश देव Indian Public School


पलामू।
इंडियन पब्लिक स्कूल कुंदरी के वार्षिकोत्स में शामिल हुआ। मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किए और कार्यक्रम का शुरुआत किए। विद्यालय के निदेशक पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किए। विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक गीत नृत्य पेश किया। बच्चों अभिभावकों को संबोधित करते हमने कहा दुनिया में रोजगार के लिए बहुत कार्य है किंतु जो विद्यालय संचालन करता है निश्चित ही वह राष्ट्र को मजबूत करता है। आजादी के प्लैटिनम जुबली के बाद भी शिक्षा का स्तर प्लैटिनम के पार नहीं किया। ऐसे दूर द्रष्टा जो शिक्षा को माध्यम बना कर आगे बढ़ रहा है हम उसके हौसले को सलाम करते हैं। हम बार- बार दोहराते हैं कि एक स्कूल खुलने का मतलब होता है सौ जेल को बंद होना। सुदूर गांव में इंडियन पब्लिक स्कूल इस इलाके के लिए इबादत लिख रहा है। आप सब अभिभावक से गुजारिश है निश्चित हो कर अपने बच्चों को नामांकन कराएं,आगे के लिए हम आपके साथ खड़े हैं। कम रोटी खाकर आंचल के खूंट के पैसा से,चूल्हा चौकी के पैसा से,ठेला खोमचा के पैसा से अपने कलेजे के टुकड़े को जरूर पढ़ाएं। यही बच्चा एक दिन देश के तकदीर लिखेगा। इंडियन पब्लिक स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय परिवार को बहुत बहुत आभार।विशेषकर निदेशक दिलीप कुमार साहू,प्रिंसिपल अनुप्रिया,शिक्षक पूजा कुमारी,चंचल कुमारी,आकृति कुमारी, मोनम कुमारी,खुशी कुमारी,सौरव कुमारी,पूनम कुमारी,प्रेम कुमार,मो0 एहसान जी को शुक्रिया!

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने