पलामू जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन शनिवार शाम अचानक चैनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहुंचे।इस दौरान उन्होंने विद्यालय की बच्चियों संग चौपाल के जरिये हाल जाना और आगामी परीक्षाओं को लेकर कई ज़रूरी टिप्स दिये।उन्होंने कई बच्चियों से संवाद स्थापित कर पढ़ाई में आ रही कठिनाइयों से अवगत होते हुए उन कठिनाइयों से कैसे पार पाना है इसके गुर बताये।इस दौरान उन्होंने छात्राओं से स्पष्ट रूप से कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिये मेहनत तो अत्यंत आवश्यक है और मेहनत का दूसरा कोई शार्टकट नहीं होता।उन्होंने आगामी भविष्य में विषय चयन करने,अपना गोल सेट करने,इंटरेस्ट के अनुसार स्ट्रीम चुनने आदि विषयों पर बच्चियों के मार्गदर्शन किया।इसके अलावे उपायुक्त ने वार्डन से विद्यालय के संपूर्ण व्यवस्था की भी जानकारी ली।उपायुक्त श्री रंजन ने मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्राओं से विशेष संवाद किया।इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अनिल ने उक्त छात्राओं को मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम पास करने से संबंधित कई टिप्स दिये।इसके अलावे मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन व सदर एसडीएम सुलोचना मीणा द्वारा भी बच्चियों का करियर काउंसलिंग किया गया।बच्चियों संग संवाद के पश्चात सभी पदाधिकारियों ने विद्यालय में रात्रि भोज का भी आनंद लिया।इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी,वार्डन समेत अन्य उपस्थित रहे।
कस्तूरबा की बच्चियों के शिक्षा के प्रति उपायुक्त गंभीर है,सपनों की उड़ान के तहत 150 छात्राओं को कराया जा रहा है इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी
जिले के उपायुक्त श्री रंजन कस्तूरबा की बच्चियों के शिक्षा के प्रति पूर्व से ही गंभीर हैं।उपायुक्त के पहल से ही जिले में सितंबर माह 2024 से ही "सपनों की उड़ान" प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है जिसके तहत 150 छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी करवायी जा रही है।छात्राओं को 75-75 की संख्या में दो समूहों में बांटा गया है।75 छात्राएं इंजीनियर जबकि 75 छात्राएं मेडिकल की तैयारी कर रही हैं। इंजीनियरिंग की कोचिंग करने वाले छात्राओं को सदर कस्तूरबा जबकि मेडिकल की कोचिंग करने वाली छात्राओं को चैनपुर कस्तूरबा में रखा गया है।इन बच्चियों में पढ़ाई के प्रति मोटिवेशन का प्रसार करने के उद्देश्य से 20 सितंबर को मेदिनीनगर के टाउन हॉल में सुपर 30 फ़िल्म भी दिखाया गया है।इसके अतिरिक्त इन बच्चियों के तैयारियों का विभिन्न स्तर पर मॉनिटरिंग किया जा रहा है।