पलामू में टेंडर रद्द होने पर संवेदकों ने किया हंगामा | Building Construction Department


पलामू।
भवन निर्माण विभाग में टेंडर को लेकर एक बार फिर हंगामा किया गया। टेंडर रद्द होने पर कई संवेदक आक्रोशित नजर आए। संवेदकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेज नहीं होने के कारण टेंडर को कार्यपालक अभियंता अभियंता महेंद्र राम ने रद्द कर दिया। संवेदकों ने कार्यपालक अभियंता पर कुछ चुनिंदा ठेकेदारों को ही ठेका देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्कृति बर्दास्त से बाहर है।गुरूवार को टेंडर डालने पहुंचें ठेकेदार रजनीश सिंह, अजीत तिवारी, मृत्युंजय, विजय कुमार सिंह, पिंटू शुक्ला, प्रभात ट्रेडर्स के संवेदक सहित कई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैनेज नहीं होने के कारण इस टेंडर को बार-बार टाला जा रहा है। पहले 28 जनवरी को टेंडर निकाला गया था। फिर समय बढाकर आठ फरवरी किया गया। 13 फरवरी को टेंडर डालने की तिथि निर्धारित की गयी थी। जब टेंडर पेपर तैयार कर टेंडर डालने पहुंचें तो पेपर डालने वाला बक्सा ही नहीं रखा गया था। इसे लेकर कार्यपालक अभियंता के साथ ठेकेदारों की कहा सुनी भी हुई। कुछ देर के बाद टेंडर को रद्द करने का नोटिस कार्यालय के बोर्ड पर चिपका दिया गया।रद्द किया गया टेंडर स्कूल की चहारदीवारी निर्माण, थाना में कमरा बनाने, पेवर ब्लॉक बिछाने, हॉस्टल में पेयजल की व्यवस्था, हॉस्पिटल में निर्माण कार्य से सम्बंधित था।ठेकेदारों के आरोप पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि संवेदक टेंडर डालने में नियम का पालन नहीं कर रहे थे। वे आपस में टेंडर मैनेज करना चाहते थे। ऑफिस में आकर मिलजुलकर पेपर तैयार कर रहे थे, जबकि पेपर तैयार कर बंद लिफाफा में टेंडर पेपर कार्यालय लाना होता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने