तकनीक, कला, विज्ञान एवं साहित्य की त्रिवेणी है डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल : डॉ. जी.एन.खान
वार्षिकोत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी में एम.के.डी.ए.वी. के छात्रों ने किया प्रतिभा प्रदर्शन
पलामू। डी.ए.वी सेंट्रल मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली द्वारा संचालित एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में वार्षिकोत्सव सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस आयोजन की मुख्य अतिथि सुश्री सुलोचना मीणा ( आई.ए.एस ) सदर एस.डी.एम. मेदिनीनगर थीं । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने वैदिक मंत्रोचार के बीच संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलीत किया। ' हिरण्य गर्भ समवर्त... ' वेद मंत्रों पर आधारित शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद एम.के.डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल डालटेनगंज डॉक्टर जी. एन खान ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि सुश्री सुलोचना मीणा ( आई.ए.एस ) एस.डी.एम मेदिनीनगर सदर ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस भव्य कार्यक्रम को देखकर मैं अभीभूत हूं । मैं बचपन की स्मृतियों में लौट चुकी हूं । मैं राजस्थान के रणथंभोर के सवाई माधोपुर से आती हूं। मैंने भी अपने छात्र जीवन में अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया है । मुझे जब कोई मेडल मिलता था, तो मैं भी बहुत खुश होती थी। मैंने मंच संचालन भी किया है। मुख्य अतिथि ने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया , जब वे दिल्ली में थी तो उनके पास सर्टिफिकेट के दो फोल्डर हुआ करते थे, जो शिफ्टिंग के दौरान कहीं खो गए। उन्होंने इस बात पर खेद प्रकट किया। उन्होंने कालेज के फॉर्म में अपनी उपलब्धियां को अंकित करने की बात बताई । मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया गया।
इस वार्षिकोत्सव में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । इसमें विषय वार मॉडल बनाए गए थे। भौतिकी में ए.आई. रनिंग कार, जीव विज्ञान में ब्लड ग्रुप जांच, डी.एन.ए डिस्प्ले । रसायन विज्ञान में एसिड रेन, वॉटर प्यूरीफायर। साइंस में स्मार्ट सिटी, चंद्रयान, थर्मल पावर स्टेशन। सामाजिक विज्ञान में जलियांवाला बाग, नया संसद भवन। कंप्यूटर में इभोलुशन आफ स्टोरेज डिवाइस, नेटवर्किंग डिवाइसेज। कॉमर्स में सेल्स प्रमोशन टेक्निक। गणित में कोन क्षेत्र एवं ज्यामिति पार्क तथा हिंदी साहित्य में साहित्य अकादमी एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार के मॉडल अति प्रसंसनीय थे । मैदान के बीचो-बीच रेत पर उकेरी गई दयानंद की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी थी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिषासुर मर्दिनी , चंदा ने पूछा तारों से , कठपुतली , जंगल - जंगल बात चली है, कत्थक , स्वच्छ भारत , बेल टू रिंग, सालसा, बैलून, भांगड़ा, बंगाली नृत्य , रेट्रो ऑफ बॉलीवुड नृत्य । समूह गान - मै बेटी हिंदुस्तान की,आरंभ है प्रचंड, कव्वाली, अंग्रेजी ड्रामा पाईड पाइपर,हिंदी नाटक ' लाडो आना इस देश में ' कार्यक्रम प्रमुख थे ।
इस अवसर पर डी.ए.वी पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डॉक्टर जी.एन. खान ने कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय के छात्रों के व्यक्तित्व एवं अकादमी विकास का आईना होता है । इस कार्यक्रम में छात्र अपने हुनर को अपने अभिभावकों एवं दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत कर अपने आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं । इस विद्यालय के सभी छात्र अपनी प्रतिभा एवं रुचि के अनुसार विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता तथा स्वयं को गोरवार्न्वित होने का अवसर प्रदान करते हैं।डी.ए.वी. प्रबंध कर्तृ समिति नई दिल्ली के पदाधिकारियो के उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग से हर विद्यार्थी को विद्यालय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के मंच प्राप्त होते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामना प्रदान की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि विद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री सतवीर सिंह राजा, सदस्य शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर जयकुमार, श्री गुरवीर सिंह, श्री उमेश उरांव, सदर थाना प्रभारी श्री उत्तम कुमार राय, श्री किशोर कुमार पांडे अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, समाजसेवी श्री दिवाकर पांडे , पूर्व सैनिक श्री बृजेश शुक्ला, धर्मपत्नी श्रीमती संजू शुक्ला के साथ, पी.जी.एल सहोदय के सदस्य सह प्राचार्य रोटरी स्कूल श्री अश्लेष पांडे, श्री पी.पी.गुप्ता, प्राचार्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल गुमला, लोहरदगा, लातेहार, भवनाथपुर , गढ़वा, खलारी , बुंडू , रजरप्पा, सिमडेगा, स्थानीय चिकित्सक श्री संजय तिवारी, समाजसेवी साहिब सिंह, श्री अविनाश देव निदेशक संत मरियम स्कूल डालटेनगंज , बिनको उरांव मुखिया चियाकी, यासमीन अख्तर उपस्थिति थीं । धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक श्री आलोक कुमार ने किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के द्वारा किया गया।