251 नहीं, अब और भी बेटियों की डोली सजेगी, सामूहिक विवाह की तैयारी अंतिम चरण में |Mass wedding ceremony


गढ़वा:
कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी द्वारा आगामी 19 फरवरी को 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के सचिव विकास कुमार माली ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं।

संस्था ने शुरू में 251 कन्याओं के विवाह का लक्ष्य रखा था, लेकिन इससे अधिक आवेदन प्राप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया कि कोई भी योग्य कन्या इस अवसर से वंचित नहीं रहेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रत्येक कन्या को पूरे सम्मान और गृहस्थी के आवश्यक सामान के साथ विदा किया जाएगा।

इस आयोजन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 9 फरवरी से सभी आवेदनों की जांच शुरू की जाएगी। संस्था का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी नाबालिग इस विवाह में शामिल न हो और कोई महिला सिर्फ विवाह उपहार प्राप्त करने के लिए दोबारा शादी न करे। निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सख्त जांच प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके साथ ही, संस्था ने समाज के संपन्न लोगों से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

संस्था का मानना है कि सामूहिक विवाह न केवल निर्धन परिवारों की सहायता करता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी लाता है। इस पहल के माध्यम से बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को रोकने में मदद मिलेगी। समारोह में समाज के कई गणमान्य व्यक्ति और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे।

विकास माली ने कहा कि सामूहिक विवाह केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने के लिए भी किया जाता है। उन्होंने संपन्न परिवारों से अपील की कि वे भी अपने बच्चों की शादी सादगी से करें, जिससे दहेज जैसी कुप्रथाओं को समाप्त किया जा सके। इस मौके पर विकास माली के साथ कोरवाडीह मुखिया शरीफ अंसारी, विभूति पांडे और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने