पलामू के कजरी स्थित संत मरियम विद्यालय में 12वीं के छात्रों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समारोह का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन श्री अविनाश देव, प्रधानाचार्य कुमार आदर्श, शैक्षणिक प्रबंधक स्वाधीन पाल, समन्वयक अमरेंद्र कुमार, प्रवीण दुबे व अन्य शिक्षकों ने किया, वही विद्यालय के चेयरमैन व प्राचार्य ने 12वीं के समस्त छात्र एवं छात्राओं को अंग वस्त्र, पुष्पगुच्छ व विद्यालय स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्रों ने संभाषण, कविता, नाटक संगीत, नृत्य के माध्यम से विदाई के भावुक पल को अध्यनरत छात्रों को मुस्कुराने की वजह दिया। जिस पौधें को माली अपने बगीचे में शिक्षा रूपी खनिज लवण व जल से, निष्ठा, लगन व कड़ी मेहनत के साथ निरंतर सींचा है उसकी सुगंध की चिंता इस विद्यालय के माली "चेयरमैन" को सदैव रहेंगी, विद्यालय के चेयरमैन श्री देव ने बड़े ही भारी मन से छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, आगे उन्होंने कहा कि यह समारोह इस विद्यालय से आपको विदा करने का आयोजन नहीं है बल्कि आपके जीवन के सफलता के सिढीयो को सजाकर मार्ग प्रशस्त करने का एक प्रबंध भी है, विद्यालय ने आप सभी को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर घर के लिए विदा नहीं कर रहा है बल्कि आपकी हौसले की पंख आसमान तक फैले और अपनी शिक्षा, संस्कृति, संस्कार से अपने परिवार, विद्यालय समेत जिले की पहचान देश भर में स्थापित करें। श्री देव ने तमाम छात्रों आस्वस्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय परिवार आपको लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है, इस सफर में आपका भाई रुपी प्रधानाचार्य व चेयरमैन हर पल आपके लिए समर्पित है।
Tags
पलामू