पलामू जिले में अवैध खनन,परिवहन व भंडारण के विरुद्ध समय-समय पर विभिन्न स्तरों पर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में मंगलवार को छत्तरपुर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार एवं छत्तरपुर के पूर्वी वन क्षेत्र पदाधिकारी नवनीत कुमार द्वारा छत्तरपुर अंतर्गत विभिन्न मौजों में संचालित विभिन्न कुल 12 क्रशरों का जांच किया गया।इस दौरान वन क्षेत्र से पत्थर प्राप्त किये जाने की सूचना पर बरडीहा के जय मां स्टोन चिप्स क्रशर और जय मां विंध्यवासिनी क्रशर से पत्थर का सैंपल लिया गया।वहीं बचकोमा पहाड़ी का निरीक्षण के दौरान पहाड़ पर अवैध खनन की जांच की गयी,पहाड़ पर अवैध रूप से खनन होने के पर्याप्त साक्ष्य मिले जिसके बाद अवैध खनन से जुड़े लोगों को चिन्हित किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी।
जांच में अधिकांश क्रशरों संचालकों द्वारा तय मानक का पालन नहीं किया जा रहा है
जांच के दौरान दोनों पदाधिकारियों द्वारा सभी क्रशरों का सीटीओ, चहारदीवारी,डिस्पैच रजिस्टर आदि की जांच की गयी।इस दौरान पाया गया कि अधिकांश क्रशरों पर वाटर स्प्रिंकिलर्स की व्यवस्था नहीं है और क्रशरों के समीप तय मानकों के अनुसार चहारदीवारी भी नहीं पाया गया।इन सभी बिंदुओं पर प्रतिवेदन तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
इन क्रशर प्लांटों का किया गया जांच
छतरपुर के मौजा बरडीहा अंतर्गत संचालित जय मां स्टोन चिप्स,जय माता स्टोन क्रशर,महादेव स्टोन चिप्स,जय मां सतचंडी स्टोन क्रशर,जय मां विंध्यवासिनी स्टोन चिप्स,जय मां शेरावाली स्टोन चिप्स,एमएस अशोक कुमार सिंह,मौजा चराईं के एमएस स्टोन,एमएस वैष्णो माता स्टोन,जय मां लिलोरी स्टोन चिप्स क्रशर,मौजा मुरुमदाग के सहारा स्टोन चिप्स एवं एमएस रविन्द्र कुमार सिंह स्टोन क्रशर का जांच किया गया।