राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर गिरिवर स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन |Vardan charitable trust


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला परिवहन विभाग और वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय गिरिवर स्कूल के मैदान में सड़क सुरक्षा से संबंधित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विदित है कि वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट लगातार सड़क सरक्षा जागरूकता अभियान चलाती और इस अभियान का पलामू की जनता पर बड़ा ही सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है।इस टीम के कार्यों से प्रभावित होकर जिला परिवहन विभाग ने इनके सदस्यों के साथ मिलकर आज यह सफल आयोजन किया।बतौर मुख्य अतिथि ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद मौजूद थे।शमाल अहमद, संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा और गिरिवर स्कूल के प्राचार्य श्री नीरज कुमार द्विवेदी ने मिलकर प्रतिभागियों के बाद पुरस्कार वितरण किया।वहीं टीम वरदान के मन्नत सिंह बग्गा,राखी सोनी ,फरहा नाज ,विवेक वर्मा और शुभम बिहारी ने आर्ट टीचर आकांक्षा मैम के साथ मिलकर रंगोली बना रहे बच्चों को गाइड किया और प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान का निर्णय लिया।जिला परिवहन विभाग के अली जी इस कार्यक्रम में काफी सक्रिय रहे और इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने