पलामू, प्रतिनिधि। दिनकर स्पॉटिंग क्लब नोकिया के तत्वाधान में स्वर्गीय अनिल चौरसिया राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया है इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा के विधायक आलोक चौरसिया एवं पांकी विधानसभा विधायक शशि भूषण मेहता के द्वारा लोकया फील्ड में 04:00 बजे कृतज्ञ विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू एवं स्वर्गीय अनिल चौरसिया की फोटो पर अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में उजाला कबूतर को उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,
श्री चौरसिया ने बताया कि पूज्य पिता स्वर्गीय अनिल चौरसिया इसी मैदान में निरंतर जिला एवं राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन करते थे उनकी विरासत एवं उनकी सोच को आगे बढ़ते हुए प्रतिवर्ष हम लोग भी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं
मौके पर मुख्य अतिथि शशि भूषण मेहता ने कहा कि स्वर्गीय श्री अनिल चौरसिया से हमारी राजनीतिक परिचर्चाऐं होती थी हमारा उनसे मैत्री सम्बन्ध था, उनके जाने के बाद डाल्टनगंज भंडारीया विधानसभा की जनता अकेले हो गई थी परंतु आलोक चौरसिया इस क्षतिपूर्ति को पूर्ण किया, जिसके कारण जनता तीसरी बार विधायक बनकर विधानसभा तक पहुंचा।
डालटनगंज नगर निगम क्षेत्र के पूर्ण उप मेयर मंगल सिंह ने कहा कि खेलकूद से युवाओं में उत्साह जागृत होता है,
साथ ही पिता की याद में ऐसे कार्यक्रम बहुत ही सुंदर और सुसज्जित ढंग से है ऐसा कार्यक्रम हमेशा होना चाहिए।
टूर्नामेंट की खास बात यह है कि विदेशी प्लेयर का समागम भी देखने को मिलेगा, लगभग हर टीम में बाहर से यानी दूसरे देश से आए हुए फुटबॉल प्लेयर को आप देख सकते हैं। टूर्नामेंट में बक्सर बिहार कोलकाता मुगलसराय पलामू छत्तीसगढ़ सोनभद्र बोकारो जबलपुर आदि टीम भाग ले चुकी है जिस से चार टीम सेमीफाइनल खेलेगी एवं दो टीम फाइनल खेलेगी फाइनल 11 एक 2025 को खेली जाएगी
टूर्नामेंट के पहले दिन बक्सर एवं कोलकाता के टीम खेलेगी
कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 06/01/2025 को छत्तीसगढ़ और सोनभद्र के बीच टूर्नामेंट होगा।
कार्यक्रम के तिसरे दिन यानी दिनांक 07/01/2025 को मुगलसराय और पलामू के बीच खेला जाएगा
कार्यक्रम के चौथा दिन यानी 08/01/2025 को बोकारो एवं जबलपुर के बीच मुकाबला होगा
इन्हीं आठ टीम में से चार टीम सेमीफाइनल खेलेगी एवं दो टीम फाइनल खेलेगी, साथ ही श्री चौरसिया ने क्षेत्र वासियों और खेल प्रेमियों से सादर निवेदन किया कि वह इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेकर इसे सफल बनावे।
मौके पर ज़िला पार्षद रामलव चौरसिया जी भीष्म चौरसिया आशीष चौरसिया रमकरेश प्रसाद मुखिया पती सुनील प्रसाद व्यास राम चौरसिया ,कमल किशोर चौरसिया रामकृष्ण चौरसिया राम लखन प्रसाद राजा गुप्ता धीरज जायसवाल अभ्यास राम विनोद चौरसिया कुलबुल दुबे अविनाश वर्मा मलखन प्रसाद बिनोद चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे।