स्व: अनिल चौरसिया राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का भाव्य आयोजन |State level football tournament


पलामू, प्रतिनिधि।
दिनकर स्पॉटिंग क्लब नोकिया के तत्वाधान में स्वर्गीय अनिल चौरसिया राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन 5 जनवरी से 11 जनवरी तक किया गया है इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा के विधायक और आपके चाहते विधायक आलोक चौरसिया के द्वारा दिन में 2:00 किया जाएगा।

श्री चौरसिया ने बताया कि पूज्य पिता स्वर्गीय अनिल चौरसिया इसी मैदान में निरंतर जिला एवं राज्य स्तरीय फुटबॉल मैच का आयोजन करते थे उनकी विरासत एवं उनकी सोच को आगे बढ़ते हुए प्रतिवर्ष हम लोग भी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन करते हैं। 

इस टूर्नामेंट में बक्सर बिहार कोलकाता मुगलसराय पलामू छत्तीसगढ़ सोनभद्र बोकारो जबलपुर आदि टीम भाग ले चुकी है जिस से चार टीम सेमीफाइनल खेलेगी एवं दो टीम फाइनल खेलेगी फाइनल 11 एक 2025 को खेली जाएगी। साथ ही श्री चौरसिया ने क्षेत्र वासियों और खेल प्रेमियों से सादर निवेदन किया कि वह इस फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेकर इसे सफल बनावे।

मौके पर ज़िला पार्षद रामलव चौरसिया जी भीष्म चौरसिया आशीष चौरसिया रमकरेश प्रसाद मुखिया पती सुनील प्रसाद व्यास राम चौरसिया ,कमल किशोर चौरसिया रामकृष्ण चौरसिया राम लखन प्रसाद रामलखन प्रसाद बिनोद चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने