राज्य खाद्य आयोग की अध्यक्ष ने आपुर्ति विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की |State Food Commission


झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग की सदस्य सह प्रभारी अध्यक्ष शबनम परवीन ने स्थानीय परिसदन भवन में बुधवार को जिले में आपूर्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।इस दौरान सर्वप्रथम आयोग कार्यालय से प्राप्त सभी शिकायतों का बारी-बारी से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संग समीक्षा की गयी।इसी क्रम में माह जनवरी 2025 का एनएफएसए के तहत आवंटित खाद्यान्न का उठाव,वितरण और माह मार्च 2024 का ग्रीन राशनकार्डधारियों का खाद्यान्न वितरण की समीक्षा की गयी तथा सभी सहायक गोदाम प्रबंधक और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ससमय गोदाम से खाद्यान्न का उठाव और वितरण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया।सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दूकानों का औचक निरीक्षण करने और वितरण के संदर्भ में व्यापक जांच करने का निर्देश दिया गया।वितरण कार्य में पूरी पारदर्शिता लाने पर बल दिया गया।उन्होंने खाद्यान्न वितरण कार्य के दौरान सतर्कता एवं निगरानी समिति की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही।जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा सभी लाभुकों का E-KYC कार्य की समीक्षा की गयी,समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया की अबतक 48.00% लाभुक सदस्यों का E-KYC कार्य पूर्ण हुआ है,E-KYC कार्य दिनांक 28.02.2024 तक पूर्ण कर लिया जाना है,आप सभी वितरण कार्य के समय E-KYC नहीं कराएँ,प्रतिदिन 01.00 बजे अपराह्न के बाद E-KYC हेतु ऑप्शन डीलर के ई पॉश मशीन में ऑप्शन उपलब्ध है।

बैठक में धान अधिप्राप्ति के नोडल पदाधिकारी-सह-दंडाधिकारी को पलामू जिला अंतर्गत संचालित सभी केंद्रों का निरंतर निरीक्षण करने और उक्त कार्य से सम्बंधित धान क्रय, उसका भण्डारण तथा राइस मिल द्वारा उठाव कार्य का अनुश्रवण करने की बात कही गयी।इस अवसर पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान,जिला शिक्षा अधीक्षक समेत सभी बीडीओ व बीएसओ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने