झारखंड-बिहार के श्रेष्ठ विद्यालयों के श्रेणी में संत मरियम का नाम,फिल्म स्टार सोनू सूद के हाथों चेयरमैन सम्मानित |ST. Mariyam School


मानवता का मिसाल कायम किये सोनू सूद जैसे शख्सियत से अवार्ड पाना गौरव का पल : अविनाश देव 

पलामू के संत मरियम आवासीय विद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में है। शिक्षा और संस्कार को समावेशित कर चार बच्चों से प्रारंभ हुई विद्यालय झारखंड बिहार के श्रेष्ठ विद्यालयों के श्रेणी में सुमार होना सिर्फ विद्यालय परिवार के लिए ही गौरव का क्षण नहीं है, बल्कि पूरे जिले को भी  गौरवांवित कर रहा है। विदित हो की रांची, होटल ब्लू रेडिशन के सेंट्रल हॉल में टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित बिजनेस अवॉर्ड सह सम्मान समारोह मे सुप्रख्यात फिल्म स्टार, मानवता का मिसाल कायम कर चुके सोनू सूद ने  बिजनेस अवार्ड के साथ संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव को सम्मानित किया। यह पुरस्कार टाइम्स ऑफ इंडिया के आंतरिक सर्वे  शिक्षा, संस्कार,  प्रशासनिक व्यवस्था, प्रबंधन, स्वच्छता व सेवा के आधार पर विद्यालय का चयन किया गया, जहां संत मरियम एक बार फिर सर्वोपरि साबित हुआ। उक्त मौके पर श्री देव ने कहा कि संत मरियम विद्यालय को समय- समय पर बेहतर शिक्षा के लिए पुरस्कार मिलते रहा है किंतु टाइम्स ऑफ इंडिया जैसा उम्दा अखबार के नजर में एक बार फिर अग्रणी पंक्ति में संत मरियम विद्यालय को शामिल होना विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है। रांची, होटल ब्लू रेडिशन के सेंट्रल हॉल में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता, उससे ऊपर सोशल एक्टिविस्ट और कहें तो सागर सा शख्सियत,हिमालय सा हिम्मत,आसमान सा पसरा सामाजिकता के मालिक सोनू सूद जिन्होंने कोरोना काल में इंसानियत को परिभाषित करते दुनिया को समझा दिया कि पैसा रखने से कुछ नहीं होगा मानवता के लिए खर्च करो। आज वैसे शानदार शख्सियत आदरणीय सोनू सूद के हाथों बेहतर शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के एवज में अवॉर्ड दिया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया एवं श्री सोनू सूद जी के सोच को शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि मुझे उस योग्य समझा गया। मैं गौरवान्वित हो रहा हूं पर इस पुरस्कार के वाजिब हकदार संत मरियम विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक,शिक्षकेतर कर्मचारी हैं। अवॉर्ड का श्रेय पूरे विद्यालय के बच्चों अभिभावकों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने हम पर भरोसा विश्वास रख तीन साल के मासूम बच्चे और सोलह साल के स्यान बेटी को छात्रावास के हवाले किया। हम इस विश्वास पर आगे भी खरा उतरेंगे और दामन को सूर्य की भांति बेदाग रखेंगे। आपका विश्वास ही हमारा ताकत है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने