पलामू पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत आज एक विशेष बाइक रैली का आयोजन किया गया। मेदिनीनगर समाहरणालय परिसर से पुलिस अधीक्षक (एसपी) रीष्मा रमेशन और पुलिस उपाधीक्षक (एसडीपीओ) मणि भूषण ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा, "सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इस रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। हेलमेट पहनने, ट्रिपल लोडिंग न करने, सीट बेल्ट लगाने और ओवरस्पीडिंग से बचने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।"
रैली में लगभग 50 बाइक सवारों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए निकले। ट्रैफिक प्रभारी शमाल अहमद के नेतृत्व में यह रैली शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरी। रैली के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश भी दिए गए।
एसडीपीओ मणि भूषण ने जनता से अपील करते हुए कहा, "सड़क पर गाड़ी चलाते समय वाहन के सभी कागजात रखें, हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, ट्रिपल लोडिंग से बचें और ओवरस्पीडिंग न करें।"
पलामू पुलिस आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करती है ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सुरक्षित यातायात को बढ़ावा दिया जा सके।