संत मरियम से पढ़ा विद्यार्थी RIMC में देश भर में आठवां स्थान लाया, हुआ सम्मानित |ST. Mariyam Residental School


पलामू, प्रतिनिधि।
संत मरियम विद्यालय से पढ़ा विद्यार्थी ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज के इंट्रेंस इम्तिहान में सनी सिंह देश भर में आठवां स्थान ला कर पलामू जिला सहित पूरे झारखंड राज्य का मान बढ़ाया है। आज विद्यालय परिवार कि ओर से सनी कुमार सिंह को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ व विशेष प्रकार के माला पहना कर स्वागत किए। सनी के साथ आए अभिभावक को भी अभिनंदन किए।विदित हो सनी सिंह कजरी ग्राम के रहने वाला किसान का बेटा है जो पांचवीं तक पढ़ा फिर सैन्य विद्यालय धौलपुर चला गया। यह परीक्षा पास करने से देश के नामचीन राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून में पढ़ेगा। उज्ज्वल भविष्य का सफर सेना अध्यक्ष तक का है हम कामना करते हैं सनी बेहतर करे और उम्मीद है करेगा। आप तमाम बच्चों से कहना चाहेंगे आज आप सब को सनी के हुनर से प्रेरणा लेने की जरूरत है। वह कैसे देश में आठवां रैंक प्राप्त किया आप सभी चिंतन करें और संकल्प लें कि हम भी राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आयेंगे। हम पुनः उज्ज्वल भविष्य की कामना करते नए साल की शुभकामना देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने