मंत्री ने एमएमसीएच में पुलिस चौकी का किया उद्घाटन |Police post in Medical College Hospital


झारखण्ड राज्य के वित्त,वाणिज्यकर,योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के माननीय मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया।उद्घाटन के पश्चात एमएमसीएच परिसर में अब चौबीसों घँटे पुलिस कर्मी उपलब्ध रहेंगे।वहीं तीन शिफ्ट में एक पुलिस पदाधिकारी भी उपलब्ध रहेंगे।एमएमसीएच परिसर के रेड क्रॉस भवन में दो कमरों को फोर्स के लिये आरक्षित किया गया है।

जहां पर्याप्त सुरक्षा नहीं,वहां विकास की परिकल्पना संभव नहीं : मंत्री

राज्य के वित्त मंत्री ने पुलिस चौकी के उद्घाटन के मौके पर कहा कि जहां पर्याप्त सुरक्षा नहीं,वहां विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।यह एक सर्वमान्य सत्य है।उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी के नहीं रहने के कारण मरीज सहित उनके परिजनों व चिकित्सकों में असुरक्षा की भावना रहती थी जिससे सभी को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुज़रना पड़ता था।इस विषय पर पलामू एसपी से वार्ता किया गया जिसके बाद आज यह पुलिस आउट पोस्ट का उद्घाटन किया गया।

स्वास्थ सचिव भी करेंगे एमएमसीएच का निरीक्षण : मंत्री

उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ सचिव द्वारा एमएमसीएच का दौरा किया जायेगा।सचिव के साथ हेल्थ से जुड़े विभिन्न विशेषज्ञ रहेंगे।उन्होंने कहा कि भविष्य में इस एमएमसीएच को मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में कैसे विकसित किया जाये इन्हीं बिंदुओं पर सचिव व उनकी टीम द्वारा अवलोकन किया जायेगा साथ ही एमएमसीएच के विभिन्न त्रुटियों को दूर करने की दिशा में योजना बनाया जायेगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन,उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,सिविल सर्जन डॉ अनिल,एमएमसीएच के प्रिंसिपल, सुपरीटेंडेंट समेत विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने