उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुलिसकर्मियों को सम्मानित |Palamu Police


संवाददाता, धनंजय तिवारी

पलामू। विधानसभा चुनाव 2024 में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से पलामू पुलिस एसपी कार्यालय के सभा कक्ष में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रीष्मा रमेशन ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी पुलिसकर्मियों ने कर्तव्यपरायणता, ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य किया, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
एसपी महोदया ने अपने संबोधन में पुलिस बल की टीम भावना और तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान न केवल कर्मियों के मनोबल को ऊंचा करते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न पुलिस थानों और विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया। समारोह के अंत में एसपी महोदया ने सभी पुलिसकर्मियों से भविष्य में भी इसी प्रकार की तत्परता और समर्पण की अपेक्षा व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने