राज्य के वित्त,वाणिज्यकर,योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के माननीय मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को शिवाजी मैदान में अयोजित जिला स्तरीय किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी 2025 का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद,जिला पशुपालन,जिला कृषि पदाधिकारी एवं गव्य विकास पदाधिकारी,उद्यान पदाधिकारी समेत सामाजिक कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या विभिन्न प्रखंडो से आये किसान उपस्थित रहे।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि में कृषि विभाग की अहम भूमिका : मंत्री
जिला स्तरीय किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री किशोर ने कहा कि पलामू जैसे जिले में ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि में कृषि विभाग की अहम भूमिका है।उन्होंने कहा कि हमारे जिले में जब कम बारिश होती है तो सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है इससे बचने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि कम बारिश के बावजूद हम फसल उत्पादन को कैसे बढ़ा सके,इस योजना पर कार्य किये जाने चाहिये।उन्होंने वर्षा जल के संचयन करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि किसानों के आय में वृद्धि को लेकर अधिकाधिक प्रयास किये जाने चाहिये।
मछली उत्पादन में बढ़ोतरी व दूध उत्पादन में भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता : मंत्री
मंत्री श्री राधा कृष्णा किशोर ने मत्स्य पदाधिकारी से जिले में मछली उत्पादन की जानकारी लेते हुए इसके उत्पादन में बढ़ोतरी लाने की दिशा में कार्य किये जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि मछली उत्पादन में इस तरह की वृद्धि होने चाहिए जिससे कि पलामू से दूसरे जिले में मछली की आपूर्ति की जा सके।इसी क्रम में उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी को दुधारू गाय के वितरण करते समय ग्रामीण क्षेत्र को प्राथमिकता दिए जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि दूध के उत्पादन में बढ़ोतरी लाने को लेकर विशेष कार्य योजना तैयार किए जाने की आवश्यकता है,जिसमें पशुपालन विभाग की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है।उन्होंने सभी को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किये जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि कृषि से जुड़ी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।
मंत्री ने विभिन्न स्टॉल का लिया जायजा
किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी में जिला मत्स्य विभाग,जिला पशुपालन विभाग,जिला सहकारिता विभाग,जिला गव्य विकास विभाग, भूमि संरक्षण विभाग,उद्योग विभाग, योजना विभाग,स्वास्थ्य विभाग परियोजना निदेशक,आत्मा समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था।इन सभी स्टॉल का मंत्री द्वारा जायजा लिया गया।इसके अलावे मेला में आये किसानों को जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य संबंध विभाग द्वारा चलाए जा रही योजनाओं के विषय को लेकर जागरूक किया गया।
Tags
plamu