पलामू कप का उद्घाटन झामुमो नेता और यूथ आइकन कुणाल सारंगी ने किया
झामुमो नेता और पूर्व विधायक माननीय कुणाल सारंगी जी ने पलामू कप सीजन 2 का उद्घाटन किया। यह टूर्नामेंट झामुमो युवा मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया है, और इसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला और संचालन सचिव आशुतोष विनायक द्वारा की जा रही है। उद्घाटन समारोह में झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रो एस सी मिश्रा, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पलामू में कुणाल सारंगी जी का स्वागत युवाओं ने बड़े धूमधाम से किया, झामुमो नेता और पलामू कप के मुख्य प्रायोजक अभिषेक सिंह ने कुणाल सारंगी जी को अंगवस्त्र तथा बुके देकर गर्मजोशी से सम्मानित किया।
कुणाल सारंगी जी ने अपने संबोधन में कहा कि "क्रिकेट हमारे देश का इमोशन है, और मैं झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से भी जुड़ा हुआ हूं। पलामू में क्रिकेट की असीम संभावनाएं हैं, और हमारी सरकार खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर काम कर रही है। मैं पलामू के खेल मैदानों को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।" उन्होंने युवा मोर्चा के अध्यक्ष सन्नी शुक्ला और सचिव आशुतोष विनायक समेत पूरी टीम को झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा " युवा मोर्चा को पलामू कप के सफल आयोजन के लिए बधाई । पलामू कप के आयोजन से खिलाड़ियों को एक शानदार मंच मिला है। युवा मोर्चा ने मेहनत से क्रिकेट का पिच भी बनाया है। पलामू कप सफल हो इसके लिए शुभकामनाएं। पलामू से भी खिलाड़ी देश में नाम रौशन करें इसका प्रयास झामुमो द्वारा किया जा रहा है। युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला ने कुणाल सारंगी जी का पलामू आगमन के लिए धन्यवाद करते हुए कहा, "कुणाल सारंगी जी युवाओं के आदर्श हैं और उनके पलामू आगमन से हम सभी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पलामू कप में भाग लेने वाले सभी टीमों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं". कुणाल सारंगी और झामुमो अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा जी ने कबड्डी और खो खो के नैशनल खेलने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया। इस कार्यक्रम में झामुमो सचिव सन्नू सिद्धिकी, केंद्रीय समिति सदस्य संजीव तिवारी, मुन्ना सिन्हा, सुनील तिवारी वरिष्ठ नेता देवेंद्र तिवारी, दीपक तिवारी, अशोक साहनी, उपाध्यक्ष असफर रब्बानी, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह,व्यवसाई मोर्चा अध्यक्ष दीपू चौरसिया, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, डॉ जशवंत सिंह, बबलू चौधरी, संगठन सचिव कृष्ण कन्हैया दुबे, प्रशांत सिन्हा, अरविंद चौधरी, कमेंटेटर के रूप में ए. पी लक्की, राजू ओझा, और एम्पायर के रूप में मिंटू तिवारी, शशि कुमार और राजू शुक्ला मौजूद थे।