मंदिरो एवं जलाशय वाले पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी की आवश्यकता : उप विकास आयुक्त |Law and order at picnic spots


नये वर्ष के दौरान पिकनिक स्पॉटों पर विधि-व्यवस्था व जिले के पर्यटक स्थलों को विकसित करने को लेकर डीडीसी ने संबंधितों संग बैठक की

उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में नये वर्ष के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं भविष्य में जिले के पर्यटक स्थलों को विकसित करने को लेकर विभिन्न पदाधिकारियों संग बैठक की।बैठक में पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ने वाड़ी भीड़ को नियंत्रित करने,पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने व किसी भी तरह के दुर्घटना से कैसे बचा जाये इस विषय पर चर्चा किया गया।इस संबंध में उन्होंने कहा कि अंग्रेजी नव वर्ष आगमन के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न प्राकृतिक स्थलों पर पिकनिक मनाने के लिए भारी भीड़ की संभावना रहती है।उन्होंने सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व बीडीओ-सीओ को अपने स्तर से इस पर निगरानी रखने की बात कही।उन्होंने सभी पदाधिकारियों को उनके क्षेत्र अंतर्गत मंदिरो एवं जलाशय वाले पिकनिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही है।बैठक में सभी पर्यटक स्थलों पर सेल्फी बूथ,पर्याप्त लाइट एवं समुचित शौचालय की व्यवस्था के अलावे क्या-क्या किया जा सकता है से संबंधित विषय पर भी चर्चा किया गया।बैठक में अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,निदेशक डीआरडीए रतन सिंह,एनडीसी विक्रम आनंद,कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू,शिक्षा अधीक्षक, डीआईओ रणबीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

जल स्रोतों के निकट जाने में सावधानी बरतें,शराब का सेवन कर वाहन चलाने से बचने की अपील

उप विकास आयुक्त श्री अहमद ने आमजनों से प्राकृतिक स्थलों विशेषकर जल स्रोतों के निकट जाने में सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही बोटिंग आदि करने से पूर्व सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखने का अनुरोध किया है।उन्होंने जलाशयों में स्नान करने या पानी में उतरने से बचने की अपील की है।उन्होंने वाहनों का परिचालन करते समय शराब का सेवन नहीं करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने