पलामू कप टूर्नामेंट युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच : अभिमन्यु सिंह
झामुमो के युवा नेता द्वारा पलामू कप टूर्नामेंट का आयोजन
झामुमो युवा मोर्चा द्वारा जी.एल.ए कॉलेज मैदान में आयोजित पलामू कप में आज दो मैच खेले गये। पहला मैच आर्यन DCC और साउल टेकर के बीच खेल गया। आर्यंस dcc के बॉलर ऋषभ मैन ऑफ द मैच बने। इस टूर्नामेंट की अध्यक्षता सन्नी शुक्ला और संचालन सचिव आशुतोष विनायक ने किया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अभिमन्यु सिंह और इंडियन रोटी के बैंक के फाउंडर- सह-झारखंड प्रदेश कॉर्डिनेटर एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी थे। मुख्य अतिथि समाजसेवी अभिमन्यु सिंंह ने ऋषभ को मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
वहीं पलामू कप का दूसरा मुकाबला गुरहा इलेवन और गब्बर इलेवन के बीच खेला गया। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि समाजसेवी अभिमन्यु सिंह और इंडियन रोटी बैंक के फाउंडर-सह-प्रदेश कॉर्डिनेटर एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता दीपक तिवारी ने टॉस करा कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टूर्नामेंट के अवसर पर समाजसेवी अभिमन्यु सिंंह ने कहा कि पलामू कप टूर्नामेंट युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच है। इसके माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। युवा मोर्चा युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देता है। उन्होंने युवा मोर्चा के सकारात्मक उत्थान के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों प्रतिभा निखारने की बात हो या अन्य विकास कार्यों में सहभागी बनने की। युवा मोर्चा के सदस्य हमेशा सक्रियता से कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पलामू में प्रतिभा खिलाड़ियों की कमी नहीं है, उन्हें अवसर देने की आवश्यकता हो, जो युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।
इंडियन रोटी बैंक के फाउंडर, प्रदेश कॉर्डिनेटर एवं झामुमो के युवा नेता दीपक तिवारी ने कहा कि क्रिकेट खेल से युवाओं का भावनात्मक लगाव रहता है। हर ओर युवा-बच्चे इस खेल से जुड़े हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिले, इसके लिए पलामू कप टूर्नामेंट का आयोजन होता रहा है। इसके आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर प्राप्त हो रहा है और खेल की दिशा में युवा खिलाड़ी अपनी भविष्य को उज्जवल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है।झारखंड सरकार युवा खिलाड़ियों के उत्थान के लिए योजनाएं बनाई है। स्कूल-कॉलेज स्तर से ही खिलाड़ियों को तरासने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल में खेल की बेहतर संभावनाएं हैं। इसके लिए सरकार के स्तर पर भी खेल मैदान व स्टेडियम को विकसित किया जा रहा है, ताकि खेल प्रतिभाएं अपनी जौहर दिखा सकें।