पलामू, प्रतिनिधि। मनातू थाना अंतर्गत ग्राम जसपुर के जंगल में वन विभाग और मनातू थाना की संयुक्त टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस अभियान के दौरान करीब 17 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से की गई पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य नशीले पदार्थों की अवैध खेती और उससे जुड़े अपराधों पर रोक लगाना है। टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई की और पूरी खेती को नष्ट कर दिया।
इस अभियान में वन विभाग और पुलिस बल ने समन्वय और तत्परता के साथ कार्रवाई की, जिससे इस क्षेत्र में नशीले पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में सफलता मिली है।
पलामू पुलिस क्षेत्र के नागरिकों से अपील करता है कि वे नशीले पदार्थों की खेती और व्यापार से दूर रहें और इस प्रकार की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सूचना देने वाली व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Tags
पलामू