पलामू जिला स्वर्णकार संघ द्वारा जल्द ही होगा स्वास्थ्य शिविर एवं लोन मेला का आयोजन |Health Camp and Loan Fair


पलामू जिला स्वर्णकार संघ के तत्वाधान में जल्द ही पलामू जिला में स्वास्थ्य शिविर एवं लोन मेला का आयोजन होने जा रहा है जिसकी जानकारी जिला अध्यक्ष श्री धनंजय सोनी द्वारा दी गई। इस स्वास्थ शिविर में राज्य से विभिन्न डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे जैसे हड्डी रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, दंत विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन। इस स्वास्थ शिविर में सभी रोग की जांच एवं मुक्ति दवाई उपलब्ध होगी। जिला अध्यक्ष ने बताया कि 21 प्रखंड के स्वर्णकार व्यवसाय को और व्यवसाय में और गति प्रदान करने के लिए लोन मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एसबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक,एक्सिस बैंक और कई बैंक लोन मेला में उपस्थित रहेंगे। इस लोन मेला एवं स्वास्थ्य शिविर लगाने का एकमात्र उद्देश्य है कि पिछले 1 साल में हार्ट अटैक, ब्रांड हेमरेज और कई बीमारी से जिला में बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस शिविर से व्यावसाय वर्ग से जुड़े हुए स्वर्णकार बंधुओ को अधिक से अधिक लाभ पहुंचने का प्रयास जिला अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने