पलामू। दुनिया जब नए साल के जश्न में डूबा था तब शिवशिष्य परिवार नए संकल्प के साथ 2025 को स्वागत कर रहा था। पाटन प्रखंड के ग्राम कलापहाड़ में शिवचर्चा का आयोजन हुआ कामों बेस जिले भर से गुरु भाई गुरु बहना पहुंचे। हर भोला हर शिवा से चर्चा की शुरुआत हुई। बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में लॉर्ड शिवा के फिलॉस्फी पर रौशनी डाले। गुरु भाई बहनों को हमने आगे बताया कि बीते साल के समीक्षा और नए साल में संकल्प ले कि नशामुक्त शिक्षयुक्त साल बनायेंगे। अंधविश्वास में न पड़ कर शिव से प्रेरणा लेने की जरूरत है समाज कल्याण के लिए जहर भी पीना पड़े तो तुक्ष बात है। जब देवताओं से कोई काम नहीं होता था तो समाधान के लिए शिव के पास जाते थे। ठीक उसी तरह समाज के बीच यह संदेश प्रसारित होना चाहिए कि हर समस्या के समाधान शिवशिष्य हैं गुरु भाई बहना हर मुसीबत में खड़े रहने वाले नागरिक हैं। शिव के सदन में विरोधाभाषी जीव जंतु मंत्रिमंडल के हिस्सा हैं,आप भी समाज के दबे कुचले कमजोर तफ़्खा के साथ समन्वय बना कर समाज को एक नई दिशा दें। देश में समाज में आज भी इंसान से इंसान घृणा कर रहा है छुआछूत का भेद रख रहा है इस नफरत के खिलाफ हर शिवशिष्य को उठ खड़ा होना चाहिए। एक सूत्र दया मांगना है हमेशा कमजोर वर्गों के पक्ष में आदमी को दया भाव रखना चाहिए। बेटियों को शिक्षित करने में अपना योगदान देना चाहिए। नए साल में नई ऊर्जा के साथ नया भारत गढ़ना है और शिवगुरु के संदेश को जनजन तक पहुंचना है,तभी शिव चर्चा की सार्थकता बनी रहेगी।
नए साल के मौके पर वरिष्ठ गुरु भाई आदरणीय गोकुलानंद तिवारी जी को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किए। इस मौके पर गुरुभाई ओंकार तिवारी,राधेश्याम सोनी ,प्रतिमा बहन देवती बहन अमोद भैया,प्रयाग पांडेय,वीरेंद्रजी,शारद बहन, उदय जी,कामेश सोनी,रविन्द्र जी,नरेश जी,जयशंकर जी,विनय जी,आदित्यजी,सहित सैकड़ों शिवशिष्य उपस्थित हुए। नए साल में नया संकल्प लेकर सभी विदा हुए।
Tags
पलामू