पलामू, प्रतिनिधि। डाल्टनगंज बैरिया चौक स्थित विंध्याचल हॉस्पिटल में निशुल्क बुजुर्गों के मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। रांची हॉस्पिटल के डॉक्टर सौरभ शेखर ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि बुजुर्गों की उम्र जब 60 से 65 साल की अधिक उम्र होती है तो उन्हें आंख की समस्या से जूझना पड़ता है ऐसे में हम कह सकते हैं कि जो समस्या होती है वह मोतियाबिंद कहलाता है जिसका इलाज मोतियाबिंद ऑपरेशन होता है।
वही विंध्याचल हॉस्पिटल के संस्थापक मनीष सिंह ने कहा कि हर वर्ष बुजुर्ग मोतियाबिंद ऑपरेशन मेरी हॉस्पिटल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है, हमने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 76 मरीजों को मोतियाबिंद का आज ऑपरेशन सफल हुआ है।