झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन वन भोज के बहाने दिखाइ अपनी ताकत
पत्रकार हित में संघर्ष करने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को उसका अधिकार दिलाने का लिया संकल्प
पलामू जिला झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रविवार को पलामू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अमानत नदी के तट पर वनभोज सह पत्रकार सम्मेलन समारोह का आयोजन किया इस कार्यक्रम में जे जे ए के प्रदेश महासचिव सियाशरण वर्मा व राष्ट्रीय नवीन मेल के संपादक राणा अरुण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे साथ में प्रदेश सचिव संजय सिंह उमेश ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस वन भोज और मिलन समारोह में विभिन्न अखबार और चैनलों से जुड़े दर्जनों लोगों ने झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण किया सभी लोगों ने यह कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों का एकमात्र संगठन है जो पत्रकारों के हित में ही नहीं बल्कि अंचल के पत्रकारों के भी हित की बात करती है और लगातार देश और प्रदेश में मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक अपनी आवाज को मुखर करती है और ऐसे संगठन से जुड़कर उन्हें अपार खुशी महसूस हो रही है इस अवसर पर झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश के महासचिव सियाशरण वर्मा ने कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन शुरू से ही पत्रकार हित में काम किया है और बिना भेदभाव के पत्रकार हित में आंचल तक के पत्रकारों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए संघर्ष किया है आज भी कर रहा है और आगे भी करेगा बस जरूरत इस बात का है कि सारे पत्रकार गोल बंद हो और मजबूती के साथ अपनी आवाज को बुलंद करें क्योंकि जब तक पत्रकार एक जुट नहीं होंगे तब तक सरकार भी नहीं झुकेगी सभी लोगों ने उनके आह्वान पर अपनी एकजुट प्रदर्शित की और कहा कि हम सब लोग झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ में है और पत्रकार हित के लिए भी किसी भी हद से गुजर जाएंगे क्योंकि देश के अंदर में चार लोकतंत्र के स्तंभ है जिसमें एक न्यायपालिका है एक कार्यपालिका है एक विधायिका है और दूसरा पत्रकार है तीन स्तंभ को तो पूरा लाभ मिल जाता है लेकिन चौथे स्तंभ जो पत्रकारिता है उसे हास्य पर रखा जाता है लेकिन अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हम अपने हक अधिकार को लेकर रहेंगे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पत्रकार उपस्थित थे और सबों ने अपनी अपनी बात रखी और सभी लोगों ने पत्रकारों के बीच में बात की और अपनी समस्याओं को रखा इस पर प्रदेश से आए महासचिव सियारामशरण वर्मा ने कहा कि सभी समस्याओं का निदान समय पर किया जाएगा झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून और पेंशन आंचल तक के पत्रकारों को मिले इसके लिए बातचीत किया है जल्द ही झारखंड के मुख्यमंत्री से मिलकर इस मुद्दे पर बातचीत किया जाएगा सरकार भी पत्रकार हित में गंभीर है और उन्हें पूरा विश्वास है कि हेमंत सरकार पत्रकार हित में कोई कदम अवश्य उठेगी।
इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पलामू जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने किया संचालन महासचिव नितेश तिवारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन इस वन भोज सम्मेलन समारोह के प्रभारी पत्रकार मुरारी प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर अमानत नदी के तट पर पत्रकारों के बीच बैडमिंटन टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया जिसमें कन्या सोशल वेलफेयर डायरेक्टर मिथिलेश कुमार युवा समाज सेवी संजय बर्मन भी शामिल हो गए कन्या सोशल वेलफेयर डायरेक्टर मिथलेश कुमार ने बताया कि उनके संस्था लगातार भ्रूण हत्या दहेज प्रथा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और गरीब आसाहय परिवार की बच्चियों को निशुल्क शादी भी लगातार कराए हैं इनके इस नेक कार्य में में लगातार पत्रकारों का साथ मिलता रहा जिसकी वजह से उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओ को धन्यवाद भी दिया और कहा कि हर संभव पत्रकारों के लिए भी वह हमेशा खड़े रहेंगे
मौके पर जिला और प्रखंड अंचल के सभी पत्रकारों ने भाग लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया जिसका उपस्थित सभी पत्रकारों ने बखूबी ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
इस कर्यक्रम मे वनभोज सह मिलन समारोह के दौरान सदस्यों के द्वारा आए सुझाव और संगठन द्वारा निम्नांकित विन्दुओं पर अमल अने का प्रस्ताव पारित किया गया।
① संगठन कि सदस्यता ग्रहण व करने के उपरान्त 6 महिना तक सदस्य को अपनी उपयोगिता संगठन के प्रति दयोनी होगी।
② सूची सवस्य अपना सदस्यता रिन्यूयल हेर अपना आधार कार्ड, एक फोटो, संस्थान का भाईकाई एशैक्षणिक प्रमाण पर की काँठी बैठक के एक माह के अन्दर में संगठन के पास जमा कही।
③ संगन के द्वारा चलाए जा चालू किया जाएगा। रहे आनलाईन क्लास को पुनः
पत्रकारों की विभा हेत ④ पत्रका हतु संगठन जल्द से जल्द पहल करेगा। ⑤ पत्रकारों को मर्म पत्रकारिता का डिप्लोमा कोर्स प्रभाण पर संगठन व्हारा प्रदान किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में राणा अरुण सिंह निरंजन सिंहा नितेश तिवारी मनीष कुमार विक्की कुमार राजकुमार सिंह रणजीत शर्मा लवकुश सिंह सीताराम सोनी मनोहर यादव संदीप सिंह उमेश कुमार भारती निरंजन सिंह अनुज प्रसाद अजीत कुमार प्रेम कुमार जलेश कुमार sk रवि अमित कुमार बंटी नेहा कुमारी संजय बर्मन मिथिलेश कुमार मोहित सिंह पप्पू गुप्ता संजय सिंह उमेश मिथिलेश कुमार मनीष सिंह रूपेश सिंह दीपक कुमार तिवारी मनीष कुमार तिवारी पप्पू यादव सत्येंद्र चौरसिया , विनय कुमार ताराचंद यादव समय तमाम जिले और आंचल पत्रकार शामिल थे।