झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा के राज्यपाल रह चुके श्री रघुवर दास जी के जमशेदपुर स्थित आवास पर पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल ने मुलाकात कर उन्हें अंग्रेजी नव वर्ष 2025 की शुभकामना व बधाई देते हुए दीर्घायु होने की कामना की।
श्री रघुवर दास जी ने भी पर्यावरणविद डॉ कौशल किशोर को नव वर्ष की शुभकामनाएं व बधाई दी। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान डॉ कौशल ने पूर्व मुख्यमंत्री को पलामू की वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए यहां की स्थितियों से अवगत कराया। श्री कौशल ने इस मुलाकात को यादगार बनाने के लिए पर्यावरण धर्म के प्रावधानों के तहत पौधा भेंट कर उनके सफल , सुदृढ व लंबी राजनीतिक जीवन की मंगल कामनाएं की। पूर्व मुख्यमंत्री ने श्री कौशल को गले लगाते हुए पीठ थपथपा कर बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रेम, स्नेह व साथ सदैव उनसे बना रहेगा।