हेलो मैं एसडीएम बोल रहा हूं, तीन लाख रूपए दो, जब फर्जी एसडीएम ने बीडीओ को किया फोन |Fake SDM call BDO


पलामू जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने फर्जी एसडीएम बनकर लेस्लीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी से तीन लाख रुपये की मांग की। इतना ही नहीं युवक ने थाना प्रभारी को भी धमकाया। जब पुलिस ने पूरे मामले की जांचक्षकी तो पता चला कि युवक मानसिक रूप से जरा कमजोर है और पत्नी से झगड़ा करने के बाद पिछले 15 दिनों से घर नहीं गया है। 
दरअसल, गुरुवार को लेस्लीगंज बीडीओ को एक अनजान नंबर से कॉल आया है। कॉल करने वाले ने स्वयं को एसडीएम बताया और तीन लाख रुपये की मांग की। जिसके बाद बीडीओ ने इसकी जानकारी लेस्लीगंज थाने को दी। वहीं लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता को भी एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आरडीएम बताते हुए एसपी का नंबर मांगा। जिसके बाद थाना प्रभारी ने पूछा आरडीएम कौन सा पद है? तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपको नहीं पता आरडीएम क्या होता है, कॉल रिकॉर्डिंग में है, एसपी का नंबर दीजिए। जिसके बाद उस व्यक्ति ने फोन काट दिया। जब लेस्लीगंज थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि फोन करने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मामले की पुष्टि लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था।पिछले 15 दिनों से वह घर भी नहीं गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने