कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होंगे पलामू के किसान : डीसी |District level selection committee meeting


उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक, किसानों से प्राप्त आवेदनों का हुआ अनुमोदन

पलामू जिले के किसान खेती के माध्यम से बेहतर कर सकें। इसके लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं से उन्हें आच्छादित किये जाने का कार्य जिला प्रशासन की ओर से निरंतर किया जा रहा है। कृषि यांत्रिकीकरण की प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित कर किसानों की आय में वृद्धि किया जाएगा। किसान कृषि यंत्र का स्वयं उपयोग करेंगे एवं अन्य कृषकों को भाड़े पर उपलब्ध कराकर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। यह बातें उपायुक्त शशि रंजन ने कही। उपायुक्त आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना अंतर्गत किसानों से भूमि संरक्षण को प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन हेतु बैठक कर रहे थे। इस दौरान किसानों से प्राप्त अलग-अलग आवेदनों का अनुमोदन किया गया। अनुमोदित आवेदनों की सूची राज्य को भेजी जाएगी, ताकि किसानों को योजना का लाभ दिया जा सके।

राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 24 में कृषि यांत्रिकीकरण की प्रोत्साहन योजना अंतर्गत छोटे कृषि उपकरण बैंक की स्थापना हेतु महिला स्वयं सहायता समूह महिला सखी मंडल कृषक समूह लेंस पैक्स एवं प्रगतिशील कृषकों को मिनी ट्रैक्टर पावर टिलर उसके सहायक कृषि यंत्र कृषि प्रसंस्करण यंत्र एवं राइस ट्रांसप्लांटर इत्यादि यंत्रों के वितरण तथा वित्तीय वर्ष 2024 25 में राज्य योजना अंतर्गत छोटे और सीमांत कृषकों स्वयं सहायता समूह महिला सके मंडल कृषक समूह को पंपसेट वितरण की योजना हेतु लाभार्थियों के चयन को लेकर विचार विमर्श हुआ वही वित्तीय वर्ष 2023 24 एवं 2024 25 में राज्य योजना अंतर्गत कृषक समूह महिला समूह अपनी पंचायत जलशा जान समितियां लैंप्स पैक्स या अन्य कृषक संगठनों को ट्रैक्टर एवं सहायक कृषि यंत्रों के अनुमोदन पर वितरण मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में निर्णय लिए गए।

जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्याम बिन्द ने बताया कि वर्ष 2023-24 में कृषि यांत्रिकीकरण की प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कृषक समूह ओ.एस.पी. मद में सखी मंडल की चार समूह को मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य यंत्र हेतु प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन हुआ। वहीं कृषक समूह एस.सी.एस.पी. मद में सखी मंडल की दो समूहों को मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य यंत्र तथा प्रगतिशील (व्यक्तिगत) कृषक ओ.एस.पी. मद के लिए एक किसान से पावर टीलर के लिए प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन हुआ।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य योजना अंतर्गत जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में पंपसेट वितरण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ओ.एस.पी. मद में विभिन्न प्रखंडों के भौतिक लक्ष्य के अनुरूप 336 आवेदन एवं एस.सी.एस.पी मद में 79 आवेदन प्राप्त हुए। इन्हें मनरेगा अंतर्गत निर्मित सिंचाई कुपों के लाभान्वित छोटे और सीमांत कृषकों/ स्वयं सहायता समूहों/ महिला सखी मंडल/ कृषक समूह के साथ भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा गत वित्तीय वर्षों में तालाब जीर्णोद्धार योजना एवं जलनिधि योजना के तहत निर्मित परकोलेशन टैंक के लाभान्वित पानी पंचायत के सदस्यों एवं अन्य सिंचाई जल स्रोत से लाभान्वित कृषकों‌ को भी योजना के तहत पंपसेट/ सोलर पंप सेट उपलब्ध कराया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024- 25 में राज्य योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना अंतर्गत ओ.एस.पी. मद में प्राप्त आवेदन पत्रों में सखी मंडल, कृषक सेवा स्वावलंबी सहकारी समिति लि.,पैक्स आदि के प्राप्त 11 आवेदनों के लिए ट्रैक्टर पैकेज से अच्छादित किये जाने हेतु अनुमोदन हुआ।

राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में कृषि यांत्रिकीकरण की प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आवंटित लक्ष्य के अनुरूप महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा ओ.एस.पी. मद में प्राप्त तीन आवेदनों की समीक्षा कर मिनी ट्रैक्टर एवं अन्य यंत्र दिये जाने के लिए चयनित किया गया।

बैठक में उपायुक्त शशि रंजन के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू, जिला कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्याम बिन्द, भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी डॉ. उषा कुमारी, जेएसएलपीएस की डीपीएम अनीता केरकेटा आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने