पलामू के मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष संध्या देवी के अध्यक्षता में एवं मानवाधिकार के उपाध्यक्ष डॉ सीमा कुमारी चेयरपर्सन बलिराम शर्मा, लीगल अधिवक्ता कोऑर्डिनेटर रूचिर कुमार तिवारी महासचिव एम एन शर्मा महिला विंग की महासचिव मंजू कुमारी सचिव चंचला देवी अविनाश राजा एवं ज्वाइंट सचिव किरण कुमारी एवं लीगल एडवोकेट कोऑर्डिनेटर रवि रंजन तिवारी एवं कोऑर्डिनेटर शीला कुजूर संजीव कुजूर एक्टिव मेंबर अंकित कश्यप अस्तुरा देवी, आदित्य पांडे आदि की सौजन्य से दतवन एवं पत्ता बेचने वाली गरीब महिला वृद्ध पुरुषों के बीच बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण बाब साहेब भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने किया गया ।
साथ ही साथ मानवाधिकार आयोग पलामू शहर के धन्नासेठों , समाजसेवी एवं जिला प्रशासन से अपील कर रही है कि बढ़ते हुए ठंड के प्रकोप को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण करें इसके साथ ही अभिलंब जगह-जगह डाल्टनगंज शाहित पूरे पलामू जिला में अलाव की व्यवस्था करें। साथ ही गण्या मान्य लोग एवं मीडिया के लोगों को मानवाधिकार अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा अपने कीमती समय देने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
Tags
पलामू