योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से करें लाभान्वित : डीसी


पलामू, प्रतिनिधि।
डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय मेंं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना अंतर्गत कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के अंतर्गत समिति के समक्ष 3216 आवेदन पत्र जांच कर प्रस्तुत किये गये। इसमें 1934 आवेदन पत्र सही पाये गये। त्रुटिरहित आवेदनों को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया। वहीं त्रुटिपूर्ण आवेदनों को अस्वीकृत कर निरस्त कर दिया गया।

उपायुक्त ने स्वीकृत आवेदन के आवेदकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से अच्छादित करने हेतु आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने का निदेश दिया। साथ ही जिन प्रखंडों में प्राप्त आवेदनों की संख्या शुन्य है, वैसे प्रखंडों में आवेदन प्राप्त करने की दिशा में सकारात्मक कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने शुन्य आवेदन वाले प्रखंडों के पदाधिकारियों पर नाराजगी जताई और कहा कि योजना को लेकर उदाशीन रवैया क्षम्य नहीं है। सजगता से कार्य किये जायेंगे तो पलामू में शिल्पकारों एवं कारीगरों की कमी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। इस योजना के लाभ से पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक सहायता एवं उन्नत उपकरण प्रदान करते हुए उनके व्यवसाय मेंं बढ़ोत्तरी करना है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके। उन्होंने इस योजना के तहत योग्य लाभुकों को आर्थिक सहायता प्रदान कर स्वरोजगार की दिशा आगे बढ़ाने में सक्रियता से कार्य करने का निदेश दिया।

बैठक में उपायुक्त शशि रंजन के अलावा उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजकुमार पासवान, जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार,अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक, जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के जिला समन्वयक चंद्रकांत पांडेय आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने