उपायुक्त ने जिले के कोल ब्लॉकों से जुड़े समस्या को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व कोल ब्लॉक के प्रतिनिधियों संग बैठक की
पलामू जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जिले के पांचो कोल ब्लॉक के प्रतिनिधियों संग बैठक कर कोल ब्लॉक के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया।इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम त्रिमूला माइंस की समीक्षा की,बताया गया कि त्रिमूला माइंस का प्लान का सरकार के स्तर से अनुमोदन हो गया है।इसपर उपायुक्त श्री रंजन ने त्रिमूला माइंस के प्रतिनिधियों से जल्द से जल्द लैंड शेड्यूल जमा करने की बात कही।इसी तरह उन्होंने फेयर माइंस को गैर मजरुआ जमीन की लीज बंदोबस्ती की राशि को कोषागार कार्यालय में जमा कराये जाने की बात कही।वहीं जिले में रिक्त पड़े जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन हेतु अपर समाहर्ता को सरकार से पत्राचार करने की बात कही।
अरण्या कोल ब्लॉक की समीक्षा के दौरान उनके प्रतिनिधियों को ग्राम गरेड़ीयाडीह के खतीयान को अपलोड करने हेतु 3 कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि खतीयान अपलोड के कार्य में तेज़ी लाया जा सके।इसी तरह पड़वा के सिक्का गांव में हिंडाल्को द्वारा बनाये जा रहे स्कूल में आ रही समस्या को पड़वा सीओ को दूर करने हेतु निर्देशित किया गया।इसके अलावे कोल ब्लॉक को शुरू करने में आ रही अन्य सभी समस्याओं को लेकर सभी संबंधितों को युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,सदर,पाटन व पड़वा सीओ समेत पांचों कोल ब्लॉक के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।