पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज महिला विंग की बैठक होटल निरवाना में चेंबर अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 12 जनवरी को गांधी उद्यान में लगने वाली "महिला हुनर हार्ट 2025"की तैयारी की समीक्षा की गई। प्रियंका सिंघानिया ने बताया मेले की पूरी तैयारी कर ली गई है शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के हुनर को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं द्वारा लगाई जाने वाली यह पहला हुनर हार्ट मेला है जिसके लिए महिलाओं में काफी उत्साह है। श्रीमती सिंघानिया ने बताया स्टॉल लगभग फुल होने चुका है बचे हुए स्टॉल का 9 तारीख तक लास्ट बुकिंग लिया जाएगा जिसका प्रति स्टॉल मात्र ₹500 एवं बड़ा स्टॉल ₹1000 दर निर्धारित है वही मेले की रौनक को बढ़ावा देने एवं बच्चों के हुनर को निखारने के लिए स्केटिंग कंपटीशन जिसका एंट्री fee मात्र 50 रुपए, डांस कंपटीशन (सोलो एवं ग्रुप), बेबी रैंप वॉक शो, बेस्ट बॉडीबिल्डर शो, डॉग शो, भारतीय परिधान को बढ़ावा देने हेतु मिस्टर मेदिनी नगर, मिस मदीना नगर सभी का एंट्री fee मात्र ₹200 रखा गया और रोज शो को निशुल्क किया गया है। संस्था की सचिव शिखा अग्रवाल ने बताया सभी तरह के प्रतियोगिता के लिए एंट्री फॉर्म गांधी उद्यान में भी 10 जनवरी तक उपलब्ध है जो हम सबों द्वारा निर्धारित संख्या तक ही उपलब्ध होगी। इस मेले में एंट्री लकी ड्रा कूपन के मार्फत होगी जिसका मूल्य मात्र ₹50 रखा गया है और हर 2 घंटे में बंपर प्राइस जैसे टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे कई उपहार निकाले जाएंगे। मेले का मुख्य आकर्षण कालबेलिया डांस होगा जो राजस्थान के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता रहेगा। महिला विंग की एक्जीक्यूटिव सदस्य संध्या जायसवाल ने बताया काफी संख्या में चेंबर महिला विंग की सदस्यता हेतु महिला उद्यमी एवं बहने सामने आई है जिन्हें 9 तारीख तक सदस्यता दे दी जाएगी और भी जो बहने 9 तारीख तक सदस्यता हेतु इच्छुक होंगी हमारी संस्था स्कूटनी के बाद सदस्यता देंगी। "महिला हुनर हार्ट 2025"का टाइमिंग सुबह 11:00 से लास्ट एंट्री शाम 5:00 तक रखा गया है और मेले का समापन 7:00 बजे तक कर दिया जाएगा। मेले का उद्घाटन माननीय वित्त मंत्री श्री राधा कृष्णा किशोर जी करेंगे। बैठक में उपस्थित अलका सिंघानिया, पूजा भिवानिया, आरती आनंद, कोमल सराफ, प्रीति राज गुप्ता, रंजीत केडिया, गुंजन अग्रवाल, शिखा अग्रवाल, अंजू वर्मा, सिमरन होरा, तनु आनंद, सजल अग्रवाल एवं शिवानी आनंद उपस्थित थी।
Tags
पलामू