पलामू जिले के सभी अंचलों में 7 एवं 10 जनवरी को लगान रसीद निर्गत करने में आ रही त्रुटियों के निराकरण को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा।इस कैंप के दौरान आवेदकों से लगान रसीद निर्गत करने में आ रही त्रुटियों के निराकरण हेतु आवश्यक कागजात के साथ आवेदन लिया जायेगा।वहीं प्राप्त सभी आवेदनों को कैंप में ही अंचल ऑपरेटर/सीएससी ऑपरेटर के द्वारा परिशोधन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा तत्पश्चात सभी कागजातों की संपूर्ण जांचोप्रांत लगान रसीद निर्गत करने में आ रही त्रुटियों का निराकरण कर परिशोधन पोर्टल पर अपलोड भी किया जाएगा ताकि आवेदक को अपना-अपना ऑनलाइन लगान रसीद कटवाने में सहूलियत हो सके।
डीसी ने आमजनों से लगान संबंधी कार्य को लेकर आवश्यक कागजातों संग कैंप में पहुंचने की अपील की
इस संबंध में जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने आमजनों से 7 व 10 जनवरी को लगान संबंधी कार्य को लेकर अपने स्थानीय अंचल कार्यालय में पहुंचने की अपील की है।उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से लगान रसीद से जुड़ी समस्या का ऑन स्पॉट परिशोधन पोर्टल पर एंट्री कर उसका निराकरण किया जाएगा।उन्होंने आमजनों से लगान रसीद से जुड़ी सभी प्रकार के आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ इस विशेष कैंप में भाग लेने की अपील की है।
Tags
Palamu