पलामू। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के सभी प्रखंडो में 'प्रखंड स्वास्थ्य मेला' 2025 के तहत 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच एक दिवसीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा।इस मेले में आमजनों का स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न समस्याओं का जांच व इलाज किया जायेगा साथ ही स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं, कार्यक्रमों यथा आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,आभा कार्ड बनाने के साथ साथ सामान्य चिकित्सा,मातृ स्वास्थ्य,बाल स्वास्थ्य,टीकाकरण,मोतियाबिंद जांच,ईएनटी, दंत,चर्मरोग, कुष्ठ, टीबी, मलेरिया, अंधापन, कैंसर, आयुर्वेद, युनानी, होमियोपैथी, योगा आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
इस दिन यहां लगेगा मेला,उपायुक्त ने आमजनों से स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर लाभान्वित होने की अपील की है
प्रखंड स्वास्थ्य मेला 2025 के तहत 20 जनवरी को नौडीहा बाजार प्रखंड कार्यालय परिसर, मोहम्मदगंज के पीएचसी अधौरा कैंपस,21 जनवरी को पीएचसी नवा बाजार परिसर व हैदरनगर के इमामनगर बरेवा पंचायत सचिवालय,वहीं 22 जनवरी को चैनपुर अंतर्गत पीएचसी पथरा फील्ड,छत्तरपुर के एसडीएच कैंपस,सतबरवा के दुलसुलमा पंचायत भवन,हुसैनाबाद के एसडीएच कैंपस,पांडु के सीएचसी परिसर व पिपरा के आम पिपरा कैंपस में मेला का आयोजन किया जाएगा।इस तरह 23 जनवरी को तरहसी के आर.के पब्लिक स्कूल,उंटारी रोड के सीएचसी उंटारी परिसर,पाटन प्रखंड के सीएचसी परिसर व पांकी ब्लॉक के रणभरी हाई स्कूल में मेला का आयोजन किया जायेगा।इसी तरह 24 जनवरी को मनातू के पदमा पंचायत भवन, रामगढ़ ब्लॉक के बाजार शेड,सदर मेदिनीनगर के कौड़िया पंचायत के चुकरु स्कूल,लेस्लीगंज के सीएचसी परिसर,बिश्रामपुर प्रखंड अंतर्गत पीएचसी रेहला परिसर,पड़वा के पड़वा चौक पर व हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत अररुआ मध्य विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।जिले के उपायुक्त ने संबंधित प्रखंडों के आमजनों से मेले में पहुंचकर लाभ लेने की अपील की है।