✍️ धनंजय तिवारी
पलामू। पुराने साल की विदाई और नये साल के स्वागत का सबका तरीका अलग अलग है। "वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट" सालोंभर सामाजिक कार्यों के जरिए सक्रिय रहती है और जनहित के अधिक से अधिक कार्यों को करती है।जिसमें रक्तदान, वस्त्र वितरण, भोजन वितरण, शिक्षा , स्वच्छता जागरूकता, पर्यावरण और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान प्रमुख हैं।आज साल के अंतिम दिन इस टीम के लोगों ने लेस्लीगंज के गुराडीह गांव में वस्त्र एवं कंबल वितरण किया साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने वनभोज का भी लुत्फ उठाया।सामाजिक काम भी और मिलन समारोह भी एक साथ संपन्न हुआ, साथ ही नये साल में नये संकल्प और नये कार्यों को करने की दिशा में विचार-विमर्श भी किया गया।संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि टीम वरदान निरंतर अपने सेवा कार्यों के जरिए लोगों के बीच सक्रिय रहेगी ताकि इससे और लोग भी प्रेरित होकर ऐसे कार्य कर सकें और खुद के अलावा दूसरों के लिए भी सोच सकें।
आज इस अभियान में विवेक वर्मा,मन्नत सिंह बग्गा,फरहा नाज, कंचन गुप्ता, रिनू शर्मा,लक्ष्य श्रेष्ठ और सौभाग्य सृजन ने अपनी भागीदारी निभाई और अगले साल और बढ़चढ़कर सेवा कार्य करने का संकल्प लिया।
Tags
Palamu