पलामू। उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बुधवार को पाटन प्रखण्ड के उताकी पंचायत का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान पाया गया कि पंचायत में बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए पूर्ण व्यवस्था रहने के बावजूद पंचायत में पदस्थापित किसी भी कर्मी द्वारा पंचायत कार्यालय मेंउपस्थिति दर्ज नहीं किया जा रहा है।इसके अलावे जनसेवकों के द्वारा उपस्थिति कहीं दर्ज नहीं की जाती है।इसके लेकर उताकी के मुखिया, पंचायत सचिव,ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक बीडीओ को शो-काउज़ किया गया।उन्होंने सभी को अपने निर्धारित स्थल पर हाजिरी बनाने पर बल दिया।इसके अलावे उताकी पंचायत के पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सेवक का वेतन रोका गया।निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने पंचायत में संचालित मनरेगा एवं आवास के योजनाओं की समीक्षा भी की।मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
पलामू