मिक्सड मार्शल आर्ट्स द्वारा सम्मान समारोह आयोजित |ST. MARIAM SCHOOL


पलामू। मार्शल- आर्ट्स के महागुरू ब्रुसली के 84 वाँ जन्मदिन के अवसर पर  द मिक़्सड मार्शल- आर्ट्स काउंसिल (युके)के तत्वावधान में प्रथम पलामू जिला मार्शल- आर्ट्स ब्रुसली महोत्सव का आयोजन संत मरियम विद्यालय कजरी के प्रागंण में किया गया ।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि श्री अविनाश देव उपस्थित थे। पलामू के विभिन्न  क्षेत्रों के मुख्य प्रशिक्षकों को पलामू रतन अवार्ड से नवाजा गया।

अवार्ड पाने वाले लोग इस प्रकार हैं:-

रंजन प्रसाद (स्केटिंग) ,अशुतोष कुमार (मास्टर आँफ फिजिकल एजुकेशन), सकेन्दर प्रजापति (कराटे), नटवर पाण्डेय (एमoएमo एo),प्रितम चैधरी (ताईकान्डो), अनुपम तिवारी (बाँसिंग) ,श्याम किशोर पाण्डेय (संगीत) ,सनतन सोनी (नृत्य) इत्यादि ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि पलामू में प्रतिभा की कमी नहीं है , बस समय पर प्रशिक्षकों को मान-सम्मान मिलते रहनी चाहिए क़्योंकि प्रशिक्षक है जो बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण देकर उचाँई तक पहुँचा सकते है , इसलिए बच्चों को  प्रशिक्षको का  हमेशा आदर करना चाहिए।यह कार्यक्रम मुख्य प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया । इस अवसर पर सौकड़ो कराटेकार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने